Breaking Newsउत्तर प्रदेशप्रयागराज

जुम्मे की नमाज के बाद उपद्रव कई स्थानों पर हिंसा

उत्तर प्रदेश में अब तक 109 उपद्रवी गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. जुम्मे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन के दौरान उपद्रव (Violence at many places after the Friday prayers) करने वालों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाए. पुलिस ने अब तक 109  लोगों को गिरफ्तार किया है.
यहां हुई गिरफ्तारियां
मुख्यमंत्री  के निर्देश पर गृह विभाग ने सभी जिलों से रिपोर्ट तलब की है. अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने युवाओं से अपील की, बेवजह सड़कों पर न निकलें. पुलिस ने सहारनपुर में 38, प्रयागराज में 15,हाथरस में 24, अंबेडकरनगर में 23, मुरादाबाद में 7 और  फिरोजाबाद में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
यहां रही शांति
मेरठ की मस्जिदों में शांतिपूर्ण नमाज हुई.  रेंज के आईजी प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ में नमाज शांतिपूर्ण संपन्न, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर में भी शांतिपूर्ण नमाज हुई, मेरठ,बुलंदशहर रेंज के सबसे संवेदनशील जिलों में आते हैं. बरेली में भी शांतिपूर्वक तरीके से हुई जुम्मे की नमाज, किसी भी अराजक ने कोई खुरापात नहीं की. डीएम ने कहा कि जनपद में 1356 मस्जिदों में सकुशल हुई नमाज, बरेली की जनता का बहुत सहयोग रहा.
पश्चिम बंगाल में बवाल
बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के बाद पश्चिम बंगाल में हालत तनाव पूर्ण बने हुए हैं. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल को पत्र लिखा, राज्य में सेना या पैरामिलिट्री फोर्स उतारने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. बंगाल के हावड़ा में इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं.  हिंसा के बाद 13 जून तक इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड रहेंगी. इसी तरह झारखंड के रांची में भी प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने पथराव किया.

Related Articles

Back to top button