Breaking Newsमुंबई
दहिसर की हाईराइज इमारत में भीषण आग, एक महिला की मौत 18 घायल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। दहिसर की न्यू जनकल्याण सोसायटी, शांति नगर, एसवी रोड हाईराइज इमारत में लगी भीषण आग में एक महिला की मौत हो गई। इमारत में फैले धुएं के कारण दम घुटने से 18 लोग घायल हुए हैं जिनको विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आग आज दोपहर 3 बजे लगी थी। इमारत में फंसे नागरिकों को रेस्क्यू करने के लिए फायर ब्रिगेड के कई फायर इंजन को लगाया गया था। (Massive fire in Dahisar’s high rise building, one woman dead, 18 injured)
फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग 23 मंजिल वाले आवासीय भवन के ग्राउंड से 4 थीं मंजिल तक बिजली की तारों, बिजली के केबल आदि और बेसमेंट में 02 कॉमन बिजली मीटर केबिन तक ही सीमित थी।
फायर ब्रिगेड द्वारा चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में कुल 36 निवासियों को बचाया गया। इनमें से 19 लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया जहां एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया। आग को तीन घंटे बाद बुझाया गया।
घायलों को विभिन्न अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जबकि अन्य की हालत स्थिर बताई गई है। आग लगने से इमारत में अफरातफरी मच गई। लोग बचने के लिए चीखने चिल्लाने लगे। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के कुल 16 वाहन लगाए गए थे। लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।




