Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

आखिरकार चिंचपोकली स्टेशन नाले की हुई सफाई

इनसाइट न्यूज स्टोरी का असर

आईएनएस  न्यूज नेटवर्क
Insight news impact: मुंबई में इस सीजन की हो रही पहली तेज बारिश के कारण मध्य रेलवे की सेवा बुरी तरह से लड़खड़ा ( Impact of Insight News Story finally cleaning of chinchpokli station drain) गई थी. इसका मुख्य कारण नालों की सफाई नहीं की गई. चिंचपोकली स्टेशन के पास नाले में बोरी डालने की खबर लगते ही दूसरे दिन नाले में रखी गई बोरियों को नाले हटा लिया गया. हालांकि अभी बोरियां पटरी के किनारे ही रखी गई हैं.
माटुंगा में पटरी पर पानी जमा होने के कारण सीएसटी से कुर्ला की तरफ जाने वाली ट्रेनें रात 8.30 बजे से लेकर 10 बजे तक ठप हो गई थी. पटरियों पर पानी भरने के कारण स्लो रुट पर लोकल ट्रेनें जगह जगह खड़ी रही.
नालों की सफाई हुई कि नहीं इसको लेकर रेल अधिकारी और मनपा के अतिरिक्त आयुक्त पी वेलारासू ने संयुक्त निरीक्षण किया था उसके बाद भी चिंचपोकली स्टेशन के पास नाले में रखी बोरियां कैसे नजर आईं. यह आश्चर्य की बात है. रेलवे के अंतर्गत आने वाले नालों की सफाई बीएमसी करती हैं. यदि ठेकेदार इस तरह की लापरवाही करता है तो उस पर रेलवे को जुर्माना लगा कर दंडित किया जाना चाहिए.
  
नाला सफाई में करोड़ों रुपया खर्च होने के बाद भी सफाई नहीं की गई है. नालों की सफाई का निरीक्षण करने वाले रेलवे के इंजीनियर की नजर इन बोरियां पर क्यों नहीं गई. चिंचपोकली ही नहीं  इसी तरह मस्जिद बंदर में भी नाला सफाई नहीं किए जाने से गटर में कचरा भरा हुआ है जिससे पानी निकलने में दिक्कत आ रही है.

Related Articles

Back to top button