Breaking Newsधर्ममहाराष्ट्रमुंबई

विसर्जन के लिए निकली लालबाग के राजा की शाही सवारी, आखिरी विदाई देने उमड़ा भक्तों का सैलाब

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Ganesh Immersion 2023 मुंबई. लालबाग के राजा की शाही सवारी विसर्जन के लिए मार्गस्थ हो चुकी है. लालबाग के राजा के अलावा लालबाग, चिंचपोकली, परेल के जितने भी बड़े मंडलों में गणराया विराजे थे सभी विसर्जन के लिए निकल चुके हैं. सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब दिखाता है कि विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश में भक्तों की आस्था कितनी प्रबल है. चारों तरफ भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. लालबाग राजा की सवारी मुख्य प्रवेश द्वार तक पहुंच चुकी है. सुबह 11 बजे विसर्जन के लिए निकले लालबाग राजा डेढ़ घंटे में मात्र कुछ मीटर ही पहुंच सके, राजा के उपर पुष्प और गुलाल की वर्षा की जा रही है. बप्पा के जयकारे से पूरी मुंबई गूंज रही है. (The royal procession of the king of Lalbagh came out for immersion, a crowd of devotees gathered to bid last farewell)

मुंबई में लालबाग राजा, गणेश गली स्थित मुंबई के राजा, चिंचपोकली के चिंतामणि, तेजुकाया गणपति सहित अन्य बड़े मंडलों के गणपति की सवारी लालबाग, परेल से होते हुए गिरगांव चौपाटी के लिए निकल चुकी है. इस कारण सड़कों पर सब तरफ जाम लग गया है.

आज गणेश भक्त अपने भगवान को आखिरी विदाई दे रहे हैं. गणेश चतुर्थी को गणराया के आगमन के साथ गणेशोत्सव की शुरुआत हुई थी. आज अनंत चतुर्दशी को उनको विदा किया जा रहा है.

Lalbagh cha Raja Came out for Immersion
Lalbagh cha Raja Came out for Immersion

10 दिनों तक गणपति बप्पा की सेवा करने के बाद आज विदाई दी जा रही है. गणपति विसर्जन का उत्साह देखने के लिए लाखों गणेश भक्त मुंबई में उमड़ पड़े हैं.

 

मुंबई पुलिस की ओर से व्यापक सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है. इसके अलावा होम गार्ड, पुलिस मित्र और विभिन्न एनजीओ भी मुंबई पुलिस की मदद कर रहे हैं.

विसर्जन के लिए 8 अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, 25 पुलिस उपायुक्त, 45 सहायक पुलिस आयुक्त और 2866 पुलिस अधिकारी और 16,258 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही मुंबई में विसर्जन जुलूस के लिए 35 एसआरपीएफ प्लाटून, दंगा नियंत्रण दस्ता, क्यूआरटी दस्ता और होम गार्ड भी तैनात किए गए हैं. मुंबई में दादर, जुहू, गिरगांव, अक्सा जैसे प्रमुख विसर्जन स्थलों के अलावा 200 कृत्रिम तालाबों की व्यवस्था की गई है.

विसर्जन जुलूस के लिए लालबाग-पारेल इलाके में 300 सीसीटीवी लगाए गए हैं. महिला सुरक्षा के लिए 6 उत्पीड़न विरोधी दस्ते, मोबाइल चोरी के लिए 6 विशेष दस्ते, आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए एटीएस, 3 बम खोजी और निपटान दस्ते, त्वरित कार्रवाई बल की तैनाती, एसआरपीएफ के 5 दस्ते, 3 दंगा नियंत्रण दस्ते, 3 सीसीटीवी वैन, 2500 पोल्स मित्र कार्यकर्ता, 6 वॉच टावर से विसर्जन पर नजर रखी जा रही है.

Related Articles

Back to top button