Breaking Newsदिल्लीराजनीति

गोवा, गुजरात, पश्चिम बंगाल की 10 राज्यसभा सीटों पर 24 जुलाई को मतदान

भारत निर्वाचन आयोग ने की घोषणा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. भारत निर्वाचन आयोग (EC) ने गोवा, गुजरात, पश्चिम बंगाल की 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव कराए जाने की जानकारी दी है. यह चुनाव 24 जुलाई को कराए जाएंगे और उसी दिन शाम 5 बजे मतों की गिनती की जाएगी. (Voting on 10 Rajya Sabha seats in Goa, Gujarat, West Bengal on July 24)

राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होना तय हो गया है. इनमें पश्चिम बंगाल की 6, गुजरात की 3 और गोवा की 1 सीट शामिल है. पश्चिम बंगाल में डोला सेन, डेरेक ओब्रायन, प्रदीप भट्टाचार्य, सुष्मिता देव, सुखेंदु शेखर रे और शांता छेत्री का कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो जाएगा.

इसके अलावा गुजरात में विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेश जेमलभाई अनावडिया और जुगल सिंह माथुर का कार्यकाल भी 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है. गोवा में विनय तेंदुलकर का कार्यकाल 28 जुलाई को खत्म होने जा रहा है.

चुनाव के लिए अधिसूचना 6 जुलाई को जारी की जाएगी. नामांकन की अंतिम तिथि 13 जुलाई होगी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 17 जुलाई होगी. मतदान और मतगणना 24 जुलाई को होगी.

चुनाव आयोग (EC) ने पश्चिम बंगाल की एक सीट पर उपचुनाव के लिए भी इसी कार्यक्रम की घोषणा की, जो 11 अप्रैल को तृणमूल कांग्रेस के सांसद लुइज़िन्हो जोआकिम फलेरियो के इस्तीफे से खाली हो गई थी. उनका कार्यकाल 2 अप्रैल, 2026 तक वैध था.

Related Articles

Back to top button