Breaking Newsउत्तर प्रदेशराजनीति

जीत की खुशी में अखिलेश को ये क्या बोल गए निरहू

अखिलेश हो जाएंगे शर्म से पानी -पानी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Loksabha By-election:मुंबई. विधानसभा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को डांट कर अपना तेवर दिखाने वाले समाजसेवी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को आज दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav ‘ Nirahua) ने ऐसा घाव दिया है कि वे शर्म से पानी -पानी हो जाएंगे. आजमगढ़ ( आर्यमगढ़) लोकसभा उपचुनाव में जीत के बाद भाजपा उम्मीदवार निरहुआ ने अपने पुराने गाने को गाने के अखिलेश यादव से जोड़कर ताजा बना दिया है.

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान अखिलेश के सामने बड़ी शिकस्त झेलने वाले दिनेश लाल यादव को इस उपचुनाव में एक बार फिर से उतार कर बड़ा दांव खेला था. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने जिस तरह से स्मृति इरानी को दुबारा उतार कर अमेठी से राहुल गांधी को बेदखल कर दिया था. आजमगढ़ में निरहुआ को उतार कर भाजपा ने वही रिस्क लिया था. इस बार भी दांव सही निशाने पर बैठा और धर्मेंद्र यादव चारों खाने चित हो गए.

दरअसल यह हार धर्मेंद्र यादव की नहीं बल्कि अखिलेश यादव की है. इस सीट पर पहले डिंपल यादव को खड़ा करने पर विचार किया गया था. लेकिन लोकसभा चुनाव में डिंपल यादव सपाईयों की उद्दंडता देख चुकी थीं. डिंपल ने तब कहा था इसकी शिकायत मैं तुम्हारे भाई ( अखिलेश) से करुंगी. जिसके बाद विचार बदल कर धर्मेंद्र यादव को टिकट दे दिया गया.

धर्मेंद्र यादव ने अपनी हार का ठींकरा अब बसपा के गुड्डू जमाली पर फोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बसपा भाजपा की बी टीम है. लेकिन अपनी जीत की खुशी में निरहुआ ने अखिलेश भईया को  चिढ़ा बैठे. दिनेश लाल ने गाना गाया कि अखिलेश हुए फरार निरहुआ डटल रहे ‘ प्रचार के दौरान अखिलेश को अपना भाई बताने वाले दिनेश लाल अखिलेश को फरार बता कर गाना गा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button