हमें हाथ में शस्त्र लेने पर मजबूर न करें: राज ठाकरे
दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव यात्रा पथराव पर ठाकरे की चेतावनी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
पुणे. शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर पुणे हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए रविवार को राज ठाकरे (Raj thackarey warn agein on loud speaker) एक बार फिर 3 भी तक मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने की चेतावनी दी. दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव यात्रा पर किए गए पथराव पर ठाकरे ने कहा कि यदि वे हाथ में पत्थर लेकर हम पर फेंकेंगे तो हमारे हाथ बंधे नहीं है. उन्होंने चेताया कि हमें शस्त्र उठाने पर मजबूर न करें.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपने आगामी दौरे का एजेंडा सेट कर दिया. उन्होंने कहा कि 5 जून को अपने पार्टी नेताओं के साथ अयोध्या दौरे पर जाएंगे. उससे पहले 1 मई को औरंगाबाद में उनकी सभा करेंगे. राज ने कहा कि लाउड स्पीकर से केवल हिंदुओं को नहीं मुसलमानों को भी तकलीफ़ हो रही है. लाउड स्पीकर का विषय धार्मिक नहीं सामाजिक है.
यदि वे लाउड स्पीकर पर पांच बार अजान पढ़ेंगे तो हम भी पांच बार मस्जिदों के सामने आरती करेंगे. सभी मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर अवैध हैं उन्हें हटाने के बदले हमारे कार्यकर्ताओं के स्पीकर क्यों हटाए जा रहे हैं. हमारे जुलूसों पर पथराव होगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे, देश भर के हिंदू भाई इसके लिए तैयार रहें. राज ठाकरे ने कहा कि हमें हाथ में शस्त्र उठाने पर मजबूर न करें, उन्होंने कहा कि यदि उन्हें देश के कानून और सुप्रीम कोर्ट से ज्यादा अपना धर्म बड़ा लगता है तो उन्हें उनकी भाषा में ही जवाब देना होगा. हम महाराष्ट्र की शांति भंग नहीं करना चाहते, लेकिन मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाएं.




