मुंबई में तूफान का कहर, घाटकोपर में पेट्रोल पंप पर होर्डिंग्स गिरने से चार मरे 74 घायल, अन्य दुर्घटना में एक की मौत, 9 लोग घायल हुए

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में सोमवार को आए तूफान के कारण हुए विभिन्न हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई. हादसों घायल हुए 85 से अधिक लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. तूफानी हवाओं के साथ हुई बेमौसम बारिश से मुंबई ठहर गई. मुंबई में कई स्थानों पर बिजली गुल होने से लिफ्टें बंद हो गई. जिसमें लोग फंस गए थे. लोकल ट्रेन सेवा बंद होने से लोग परेशान रहे.(Storm wreaks havoc in Mumbai, four dead, 74 injured as hoardings fall on petrol pump in Ghatkopar, one dead, 9 injured in another accident)
घाटकोपर के छेड़ा नगर में पेट्रोल पंप के ऊपर 120×120 फीट की विशाल होर्डिंग गिरने से उसके नीचे 100 से अधिक लोग दब गए. बचाव कार्य के लिए बीएमसी, फायर ब्रिगेड, और एनडीआरएफ को बुलाया गया. अब तक होर्डिंग्स के नीचे से 90 लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया.स हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 74 लोग गंभीर रूप ले घायल हैं. राजावाडी अस्पताल के अनुसार किसी के हाथ टूटे हैं तो किसी के पैर, किसी को सिर में चोट लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसी तरह वडाला बरकत अली नगर के पास श्री जी टावर में लोहे का पार्किंग टावर का निर्माण चल रहा था. हवा के कारण निर्माणाधीन टावर सड़क पर गिर गया. जिसके नीचे 8 वाहन आ गए. सैंकडों टन वजनी पार्किंग टावर के नीचे वाहनों में फंसे सभी लोगों को निकाल लिया गया. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए.
इसी तरह तूफानी हवा के कारण मुंबई में विभिन्न स्थानों पर 187 पेड़ धराशाई हो गए. बांद्रा में इरफान खान नामक व्यक्ति की मौत हो गई. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे घाटकोपर दुर्घटना स्थल पर जाकर बचाव कार्य की जानकारी ली. उन्होंने मृतकों के प्रति दुख जताते हुए 5 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की. उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया है.




