अभी नहीं जाने वाली बरसात,बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र
महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.राज्य में पिछले कुछ दिनों से तेज आंधी के साथ तेज बारिश हो रही है. पूरे दिन धूप और शाम को तेज बारिश की स्थिति बन जाती है. (Rain is not going yet, low pressure area is being formed in the Bay of Bengal) मौसम विभाग ने 15 सितंबर तक मानसून सीजन की वापसी का अनुमान लगाया था लेकिन अभी बरसात नहीं जाने वाली है. अगले कुछ दिनों में बंगल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिससे महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.
विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और निचले कोंकण में आज बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है. राज्य के बाकी हिस्सों में जहां अधिकतम तापमान और लू जारी रहेगी वहीं मौसम विभाग ने हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग ने बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी के ऊपर चक्रवाती हवाओं के कारण बुधवार तक क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की भविष्यवाणी की है. गुरुवार से प्रदेश में बारिश बढ़ने के संकेत हैं. राज्य के बाकी हिस्सों में विदर्भ, मराठवाड़ा और छिटपुट जगहों पर कई जगहों पर बारिश हुई है. लातूर जिले के निलंगा में सबसे ज्यादा 110 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, कोकण में आज बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है. राज्य के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान, गर्मी में वृद्धि जारी रहने की संभावना है.
इस बीच, राज्य के लातूर शहर और उसके आसपास भारी बारिश हुई. बारिश के कारण शहर के पास के खेतों में पानी जमा हो गया है. कई दिनों के एक्सपोजर के बाद, लातूर बारिश की चपेट में आ गया.इस बारिश से खेती को काफी नुकसान हुआ है.
तेज बारिश के कारण जगह-जगह पानी ही पानी था. कई जगहों पर बिजली गिरने के साथ हुई भारी बारिश ने फसलों को फायदा पहुंचा है. चूंकि तीन सप्ताह से बारिश गायब थी, खेत में खड़ी फसल गिरने लगी थी. हालांकि कल की बारिश के कारण फसलों में फिर जान आ गई है.
15 दिनों से अधिक समय के सूखे के बाद, मराठवाड़ा में भारी बारिश हुई है. शुक्रवार से बारिश की तीव्रता बढ़ती जा रही थी. इसलिए पिछले चार दिनों में उम्मीद से ज्यादा बारिश हुई है.1 से 4 सितंबर के बीच, मराठवाड़ा में 16.6 मिमी बारिश की उम्मीद के मुकाबले 21.5 मिमी बारिश हुई.
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र तैयार हो रहा है. इससे कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. इससे पहले मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि 15 सितंबर तक मानसून की वापसी हो जाएगी. लेकिन मौसम विभाग ने कहा है कि जिस तरह से बरसात हो रही है मानसून के वापसी में और देरी हो सकती है.