Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
दीपाली पर भड़के संजय राउत कहा, उन्हें यह अधिकार किसने दिया पता नहीं
संभलकर देने चाहिए ऐसे बयान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना के विद्रोही नेता मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 50 विधायकों को अपने साथ ले गए और बीजेपी के साथ सरकार बनाई. क्या इसके बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे साथ आएंगे? ऐसी चर्चा शुरू हो गई है. शिवसेना नेता दीपाली सैयद Deepali Sayed) के ट्वीट के बाद एक बार फिर चर्चा शुरु हो गई है. इस पर अब संजय राउत (Sanjay Raut) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे की बातचीत पर भड़के संजय राउत ने कहा कि वह एक अभिनेत्री हैं उन्हें यह अधिकार किसने दिया मुझे पता नहीं. राउत ने कहा कि इस तरह के बयान बहुत सावधानी से दिए जाने चाहिए. समय बताएगा कि क्या वे एक साथ आएंगे वे हमारे सहयोगी हैं, हमारे मित्र हैं. हमने इतने सालों तक काम किया है. एकत्र आएं ऐसा क्यों नहीं लगना चाहिए.
दीपाली सैयद ने ट्वीट कर कहा था कि यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि अगले दो दिनों में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे शिवसैनिकों की भावनाओं का सम्मान करने के लिए पहली बार एक साथ आएंगे. साफ है कि शिंदे साहब शिवसैनिकों की तड़प को समझते थे और उद्धव साहब ने बड़े दिल से परिवार प्रमुख की भूमिका निभाई थी. इस मध्यस्थता में मदद करने के लिए भाजपा नेताओं को धन्यवाद! दीपाली सैय्यद ने ट्वीट किया है कि चर्चा की जगह का इंतजार रहेगा.
शिवसेना सांसद संजय राउत जब तक शिवसेना में हैं शिवसेना के दोनों धड़ों में एकता के सभी प्रयास विफल होते रहेंगे. कुछ इन शब्दों में आम शिवसैनिक राउत के खिलाफ अपनी भड़ास निकालते देखे जाते हैं. लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी टूट पार्टी में हो गई लेकिन राउत पर पार्टी लगाम क्यों नहीं लगा रही है, समझ में नहीं आ रहा है. शिवसेना बागी धड़े के विधायक संजय शिरसाट भी कह चुके हैं कि संजय राउत मूर्ख आदमी है.