Breaking Newsक्राइममहाराष्ट्रमुंबई
बलात्कार के आरोप में मनसे विभाग प्रमुख गिरफ्तार
मनपा चुनाव में टिकट देने के का झांसा देकर किया रेप

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई: मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मालाबार हिल विधानसभा विभाग प्रमुख वृशांत वडके को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. (MNS Vibhag Pramukh Arrested in rape Case) उन पर आगामी मुंबई मनपा चुनावों के लिए टिकट देने का लालच देकर एक महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में 42 वर्षीय पीड़ित महिला ने वी पी मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करा था.
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि वृशांत वडके को आगामी मुंबई नगरपालिका चुनावों में उम्मीदवार को टिकट देने का वादा किया गया था. वृशांत वडके ने सितंबर 2021 से जुलाई 2022 के बीच उससे कई लालच देकर शारीरिक संबंध बनाया.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 500 और 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी मनसे विभाग के प्रमुख वृशांत वडके को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
संबंधित महिला ने कुछ दिन पहले मनसे के वरिष्ठों से मुलाकात के दौरान घटना के बारे में बताया था. इसके बाद पार्टी ने वृशांत वडके के खिलाफ कार्रवाई की. पार्टी के दबाव के चलते वृशांत ने चार दिन पहले अपना इस्तीफा दे दिया है. संबंधित आरोपी गिरगांव में रहता है और उसकी गिरफ्तारी के बाद आगे की जांच जारी है. वृशांत की इस घिनौनी हरकत से लोगों में आक्रोश है.
फरवरी में वृशांत वडके को मनसे की तरफ से मालाबार हिल विधानसभा का विभाग अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. आरोपी वृशांत वडके ने 6 सितंबर को मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंप भेज दिया था. इस्तीफे में लिखा गया है कि निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं.