चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया
होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में मिली MI को शिकस्त

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. आईपीएल के 16वें संस्करण का 12 वां मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए लाभदायक नहीं रहा. अपने गृह मैदान, वानखेड़े (Home Ground Vankhede Stedium) स्टेडियम के दूधिया प्रकाश में खेले इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को शनिवार को एक और हार का सामना करना पड़ा. एम एस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) ने मुंबई इंडियंस को 11 गेंद शेष रहते 7 विकेट से पराजित कर दिया. (Chennai Super Kings beat Mumbai Indians by 7 wickets)
चेन्नई सुपर किंग्स के तीन मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक हो गए हैं. चेन्नई की टीम की इस जीत के हीरो मुंबई के अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) रहे, जिन्होंने आक्रामक अर्धशतकीय (61 रन, 27 गेंद, 7चौके, 3छक्के) पारी खेली. ऋतुराज गायकवाड ने तेजी से 36 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए. शिवम दुबे ने 26 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 28 रन जोड़े. मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार गई थी.
मुंबई इंडियंस ने बनाए 157 रन
इससे पूर्व मुंबई इंडियंस की टीम लड़खड़ाने के बावजूद निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट पर 157 रन बनाने में कामयाब रही. टॉस जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. रोहित और उनके साथी सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने पारी की ठोस शुरुआत की और मैदान के चारों ओर बाउंड्री भी लगाई.
रोहित ने एक शानदार छक्का भी जड़ा. इससे उम्मीद जगी कि मुंबई इंडियंस अच्छा खासा स्कोर खड़ा कर लेगी और चेन्नई के लिए यह दिन भारी पड़ेगा, लेकिन 21 रन के निजी स्कोर पर उन्हें तुषार देशपांडे ने क्लीन बोल्ड कर दिया. रोहित ने ये रन सिर्फ 13 गेंदों में बनाए. सलामी जोड़ी के रूप में दोनों के बीच 38 रन की साझेदारी निभाई गई. चेन्नई की तरफ से रवींद्र जडेजा और मिशेल सैंटनर ने अपनी स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाया. जडेजा ने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके. जबकि तुषार देशपांडे और मिशेल सैंटनर को दो-दो विकेट हासिल हुए. सिसांदा मगाला ने 1 विकेट प्राप्त किया. मुंबई इंडियंस को 64 के स्कोर पर दूसरा झटका ईशान किशन के रूप में लगा, वे 21 गेंदों में 32 रनों की पारी खेलने के बाद रवींद्र जडेजा को अपना विकेट दे बैठे. यहां से मुंबई की पारी अचानक लड़खड़ा गई.
सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन और अरशद खान का विकेट जल्दी-जल्दी गंवाने के कारण मुंबई इंडियंस का स्कोर 76 रन पर 5 विकेट हो गया था. तिलक वर्मा 18 गेंदों में 22 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हो गए. 113 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा चुकी मुंबई इंडियंस टीम की पारी को टिम डेविड ने थोड़ा संभालने का प्रयास किया. उन्होंने 22 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्के की मदद से 31 रनों की तेज पारी खेली.