
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
जम्मू. जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. दो आतंकियो को सुरक्षबलों ने ढ़ेर कर दिया है. आतंकवादी एक गांव में छुपे थे. पिछले पांच दिनों में 10 आतंकी सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए हैं. स्पेशल इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
अभी चल रही मुठभेड
शोपियां जिले के ड्रागड (Dragad) गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पूरे गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंच कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई.
सुरक्षा बल अभी यह पता लगा रहे हैं कि कितने आतंकी और छुपे हो सकते हैं.




