Breaking Newsपुणे

एक ऐसा स्टेशन जिसका नाम लेने में आती है शर्म

लोगों ने कहा मेट्रो प्रशासन बदले नाम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

पुणे. देश में एक ऐसा भी रेलवे स्टेशन है जिसका नाम लेने में लोगों को शर्म महसूस होती है. यह स्टेशन पुणे में हैं. पुणे मेट्रो प्रशासन ने इसका नाम रखा है. जिसे बदलने के लिए स्थानीय लोगों के साथ यात्रियों ने भी प्रशासन से गुहार लगाई है.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार पिछले सप्ताह लांच किये गए  पिंपरी टू स्वारगेट मेट्रो स्टेशन के बीच एक स्टेशन का नाम ” भोसरी” है जिस कारण से लोगों को शर्मसार होना पड़ता है. भोसरी स्टेशन नासिक फाटा से 5 किमी दूर पिंपरी इंडस्ट्रियल सिटी का सबर्ब स्टेशन है.

अखबार के मुताबिक भोसरी के रहने वाले सचिन रंगदल ने बताया कि पिछले सप्ताह आये उनके एक रिश्तेदार को पिंपरी-चिंचवड़ में मेट्रो ट्रेन में सवार होने के बाद उनके रिश्तेदार को यह जानने के बाद बहुत समय, पैसा और ऊर्जा बर्बाद करनी पड़ी कि वह भोसरी नहीं जा रहे हैं. “हमारे रिश्तेदार पिंपरी में मेट्रो ट्रेन में सवार हुए. उन्हें बताया गया कि मेट्रो ट्रेन पिंपरी जाती है. उन्हें बताया गया कि मेट्रो ट्रेन पिंपरी जाती है. एक स्टेशन बाद वे स्टेशन पर उतर गए क्योंकि साथी यात्रियों ने उन्हें बताया कि भोसरी स्टेशन आ गया है.

पतित पवन संगठन के राजेश मोटे ने कहा, ‘भोसरी स्टेशन के नामकरण पर हमने कड़ी आपत्ति जताई है. इस स्टेशन के कारण यात्रियों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. महामेट्रो को यह नाम बदलना चाहिए.साथ ही, उन्हें भविष्य में स्टेशनों के नामकरण में सावधानी बरतनी चाहिए. दरअसल अंग्रेजी में लिखी स्पेलिंग्स bhosari में है जबकि मराठी में “भोसड़ी” लिखा गया है जिसे एक गाली के तौर पर उपयोग किया जाता है.

Related Articles

Back to top button