Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति
सावरकर के मुद्दे पर महाविकास आघाड़ी दलों में फूट
संजय राऊत ने दी चेतावनी, राहुल गांधी का बयान स्वीकार नहीं

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वीर सावरकर (Mahavikas Aghadi parties split on the issue of Savarkar) पर दिए गए राहुल गांधी के बयान से राज्य की राजनीति गरमा गई है. इस मुद्दे पर अब महाविकास आघाड़ी फूट के कगार पर खड़ी हो गई है. राहुल के बयान पर एनसीपी मौन है, वहीं शिवसेना उद्धव गुट के प्रवक्ता संजय राऊत ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे बयान से आघाड़ी दलों में बिखराव हो सकता है.
राउत ने कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल बहुत स्पष्ट और सख्ती से कहा है कि वीर सावरकर के बारे में किसी भी तरह का गलत बयान या उनकी मानहानि शिवसेना को स्वीकार्य नहीं किया जाएगा शिवसेना इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. इतना कहने के बाद हमारा विषय समाप्त हो गया है.’ संजय राउत ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है. इस समय राउत ने राहुल गांधी को एक सलाह भी दी है.
राउत ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को देशभर में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. देश भर में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर निकाली जा रही इस यात्रा को महाराष्ट्र में समर्थन भी मिला है. लेकिन इस यात्रा में सावरकर का मुद्दा उठाने की जरूरत नहीं थी. इस मुद्दे ने न केवल शिवसेना बल्कि कांग्रेस को भी झकझोर कर रख दिया है. कांग्रेस के कई नेताओं को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. इतिहास में क्या हुआ इस पर ध्यान देने के बजाय राहुल गांधी को एक नया इतिहास बनाने पर ध्यान देना चाहिए. संजय राउत ने कहा है कि इस मुद्दे को लेकर महाविकास आघाड़ी में फूट पड़ सकती है.
संजय राउत ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी मांग है कि ‘वीर सावरकर को भारत रत्न दिया जाना चाहिए. मेरा सवाल है कि बीजेपी और अन्य पार्टियों में बने नए सावरकर भक्त हमारी मांग क्यों नहीं उठा रहे हैं. वीर सावरकर कभी भी भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भक्त नहीं थे. लेकिन अब उन्होंने इस मुद्दे को राजनीति के लिए उठा लिया है.