Breaking News

धारावी फायरिंग की घटना, युवक की मौत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Dharavi Firing Case मुंबई. एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में शनिवार 10 बजे  एक युवक को गोलियों से भून दिया गया था. रविवार कोगोलीबारी में घायल आमिर खान की मौत हो गई. आमिर को सायन के लोकमान्य तिलक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसके शरीर से 4 गोलियां निकाली थी. डॉक्टरों कंडीशन बेहतर बताया था लेकिन रविवार को मौत हो गई.
  यह वारदात धारावी पीला बंगले के पास खाड़ी में हुई थी. कलीम गैंग के दो सदस्य परवेज और सैय्यद ने उसे गोली मारकर कर फरार हो गए. कलीम अभी जेल में है. गोलीबारी में घायल व्यक्ति
मुंबई के  पूर्व डॉन वरदराजन मुदलियार के समय से ही धारावी गैंगवार को लेकर चर्चा में रही है. छोटा राजन के गुंडों का धारावी सुरक्षित ठिकाना रहा है. लंबे अर्से के बाद धारावी में इस तरह की वारदात देखने को मिली है.
 प्राप्त जानकारी के अनुसार आमिर ने शादी नहीं की है लेकिन वह 2 बच्चों की मां के साथ रहता था. फिलहाल धारावी पुलिस के साथ क्राईम ब्रांच भी सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
   इस वारदात में ड्रग्स का एंगल भी जुड़ गया है. आमिर के दोस्त ने पुलिस को जानकारी दी है कि धारावी में ड्रग्स बेचने वाली शमां नामक महिला का भी आमिर की हत्या में हाथ हो सकता है.  आमिर ड्रग्स का जहर फैलाने के खिलाफ था. वह पुलिस में इसकी शिकायत भी करता था.

Related Articles

Back to top button