दादर में महिला को चलती ट्रेन से नीचे फेंका, आरोपी गिरफ्तार, महिलाओं की सुरक्षा पर उठे सवाल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार दादर रेलवे स्टेशन पर एक महिला को चलती ट्रेन से नीचे फेंकने का मामला सामने आया है. गनीमत यह रही कि युवती बाल-बाल बच गई. इस घटना से हड़कंप मच गया. ट्रेन में सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है. युवती पुणे से मुंबई आ रही उद्यान एक्सप्रेस के महिला डिब्बे में यात्रा कर रही थी. माना जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब युवती को चलती ट्रेन के महिला डिब्बे से बाहर फेंक दिया गया. पीड़िता की उम्र 29 साल है. (Woman thrown down from moving train in Dadar, accused arrested, questions raised on safety of women)
प्राथमिक जानकारी सामने आई है कि हमलावरों ने युवती पर हमला किया था. विरोध करने पर लड़की को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया. घटना 6 अगस्त की रात करीब 8.30 बजे की है. ये बात आज सामने आ गई. उद्यान एक्सप्रेस के दादर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के बाद जनरल महिला कोच की सभी महिलाएं उतर गईं, संबंधित युवती को कोच में अकेला देखकर हमलावर कोच में चढ़ गया. इस पर लड़की ने उसका विरोध किया. जैसे ट्रेन आगे बढ़ी हमलावर ने उसे ट्रेन से बाहर फेंक दिया. प्लेटफार्म पर गिरने के बाद महिला घायल होकर बेहोश हो गई पुलिस ने हमलावर को सीएसटी से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना से ट्रेन में सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर सामने आ गया है.
मुंबई में रेलवे यात्रा महिलाओं के लिए असुरक्षित नजर आ रही है. हार्बर लाइन पर चलती लोकल में एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. पश्चिम रेलवे पर भी एक युवती से छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी. लगातार घटनाओं के बाद भी जीआरपी और आरपीएफ की तरफ से ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.