Breaking Newsमुंबई

जोगेश्वरी के सराफ कासकर इंडस्ट्रीज में भीषण आग, आग पर काबू पाने का प्रयास

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. जोगेश्वरी के सराफ  केसरकर इंडस्ट्रीज में मंगलवार रात 11 बजे भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है. बीएमसी के अनुसार मौके पर फायर ब्रिगेड के अलावा मनपा वार्ड के कर्मचारी के अलावा स्थानीय पुलिस भी मौजूद है. Fire breaks out at Jogeshwari) 
बीएमसी आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार आग दो मंजिला रुची 13, सराफ कासकर इंडस्ट्रीज में लगी है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के 4 फायर इंजन, 2 जेट, 1 सीएफएफवी, वाटर टैंकर को भी लगाया गया है. अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. (Huge fire at Saraf Kaskar Industries in Jogeshwari, efforts underway to control the fire)

Related Articles

Back to top button