उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की बंपर जीत
मार्गरेट अल्वा को मिले मात्र 182 वोट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Vice president Election results:दिल्ली. एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar Won) बंपर वोटों से जीत हासिल की हैं. जबकि उनके विरोध में विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा 182 वोटों पर ही सिमट गई. इस जीत के बाद जगदीप धनखड़ की देश के उपराष्ट्रपति पद पर ताजपोशी होगी. शनिवार को हुए मतदान में उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को भारी मतों के अंतर से हरा दिया.
एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को 725 में से 528 मत मिले, जबकि मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले. इसके अलावा 15 वोट अवैध घोषित हुए. जगदीप धनखड़ की जीत के बाद एनडीए खेमे में जश्न शुरू हो गया है.
इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपना वोट डाला. पीयूष गोयल, डॉ. हर्षवर्धन ने संसद में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया.वहीं, सांसद हेमा मालिनी ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया.
राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद से यह तय माना जा रहा था कि जगदीप धनखड़ की जीत है. लेकिन बीजेपी नेता केवल जीत से संतुष्ट नहीं थे. भाजपा के शीर्ष नेताओं ने एक-एक वोट के लिए आखिर तक प्रयास किया. विपक्षी खेमें में पड़ी फूट का लाभ भी एनडीए उम्मीदवार को मिला. उपराष्ट्रपति पद के लिए कुल 725 वोटों में से संयुक्त विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा 200 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी. जबकि एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को 528 वोट प्राप्त हुए. धनखड़ की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया.




