
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ: मेदांता अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh yadav passes away) का आज सुबह निधन हो गया. जीवन रक्षक दवाओं के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. बेटे अखिलेश यादव उनके भाई शिवपाल यादव और चचेरे भाई रामगोपाल यादव सभी उनकी सेवा में लगे होने के साथ उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे थे. लेकिन एक सप्ताह से नाजुक रही उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ.
मुलायम सिंह को तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था आईसीयू में मुलायम सिंह की सेहत पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी रख रही थी. दो दिन से मेदांता अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. वह जीवन रक्षक दवाओं पर हैं. मुलायम सिंह यादव के चाहने वाले उनके शीघ्र स्वस्थ लाभ के लिए दुआएं कर रहे थे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.