Breaking Newsमुंबईस्वास्थ्य

चार साल में 2लाख किलो प्लास्टिक जब्त

बीएमसी ने वसूले 5 करोड 36लाख जुर्माना

  • आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. प्लास्टिक थैलियों पर रोक के बाद भी मुंबई में हर दुकान, ठेलों पर प्लास्टिक थैलियों में सामान दिया जा रहा है. यही प्लास्टिक थैलियां पर्यावरण को हानि पहुंचा रही हैं. मुंबई महानगर पालिका ने वर्ष 2018 से जनवरी 2022 तक कार्रवाई करते हुए 1लाख 75 हजार 428 किलो थैलियों को जब्त किया है. थैली बेचने वाले गोदामों और दुकानों पर छापा मारकर बीएमसी ने 5 करोड़ 36 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया है.
2018 से लगा है पूर्ण प्रतिबंध
 महाराष्ट्र सरकार ने 23 मार्च 2018 कोप्लास्टिक की थैलियों के उपयोग पर रोक लगा दिया था.  प्लास्टिक की थैलियों पर लगे पूर्ण प्रतिबंध के बाद भी थैलियों की बिक्री और उपयोग जारी है. बीएमसी ने सभी नागरिकों और फेरीवालों से अनुरोध किया है कि वे प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग न करें. बीएमसी ने प्लास्टिक की थैलियों के खिलाफ अब कार्रवाई को तेज कर दिया है. इस प्रतिबंध के दायरे में निर्माण, उपयोग, बिक्री, लाने ले जाने को भी शामिल किया गया था. केवल थैलियां ही नहीं प्लास्टिक से बने ग्लास, प्लेट, चम्मच आदि को भी प्रतिबंध में शामिल किया गया था.
प्लास्टिक उपयोग पर ऐसा है जुर्माने का प्रावधान
प्लास्टिक की थैली या दूसरे प्रतिबंध वस्तु पाये जाने पर पहली बार 5000 रुपये, दूसरी बार 10 हजार रुपये और तीसरी बार उसी अपराध के लिए 25 हजार रुपये जुर्माना और 3 महीने की सजा का प्रावधान किया गया है. इतनी कठोर सजा होने के बाद भी मार्केट में चोरी-छुपे थैलियों की बिक्री की जा रही है.

Related Articles

Back to top button