Breaking Newsदिल्लीदेश

भाजपा संसदीय बोर्ड से नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान आऊट

चुनाव समिति में देवेंद्र फडणवीस शामिल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी में आज बड़ा बदलाव किया गया. पार्टी के सर्वोच्च निर्णय लेने वाले संसदीय बोर्ड से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Nitin Gadkari, Shivraj Singh Chouhan’s out from BJP Parliamentary Board) को बाहर कर दिया गया है.

भाजपा के संसदीय बोर्ड में सबसे पहले स्थान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बी एस येदियुरप्पा, सर्वानंद सोनोवाल, के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया, बी एल संतोष (सचिव) को शामिल किया गया है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके नितिन गडकरी पहली बार सर्वोच्च निर्णय लेने वाली भाजपा की समिति से बाहर किए गए हैं. नितिन गडकरी को हटाकर उनकी जगह कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को जगह दी गई है. शिवराज सिंह चौहान की जगह सर्वानंद सोनोवाल को शामिल किया गया है.

इससे पहले महाराष्ट्र से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने की जगह उपमुख्यमंत्री बना दिया गया था. भाजपा का संसदीय बोर्ड ही पार्टी सहित सरकार में होने वाले सभी बदलावों का निर्माण लेता है.

चुनाव समिति में भी बदलाव

भाजपा चुनाव समिति में भी बदलाव किया गया है. चुनाव समिति में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, बी एस येदियुरप्पा, सर्वानंद सोनोवाल, के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, ओम माथुर, बी एल संतोष (सचिव), वनथी श्रीनिवास (पदेन) को शामिल किया गया है.

Related Articles

Back to top button