दो साल के लिए बंद रहेगा अंधेरी पूर्व से पश्चिम को जोड़ने वाला गोखले ब्रिज
रुट डायवर्ट करने ट्रैफिक विभाग को पत्र

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. वर्ष 2018 में दुर्घटना ग्रस्त होकर 2 लोगों की जान लेने वाला अंधेरी पूर्व से पश्चिम को जोड़ने वाला (Gokhale Bridge connecting Andheri East to West will be closed for two years) गोखले ब्रिज पर यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. ब्रिज बहुत ही खतरनाक हो गया है. खतरनाक हो चुके इस ब्रिज पर अब भी वाहनों का आवागमन चल रहा है. ब्रिज के बंद होने से अंधेरी वासियों की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली है. अंधेरी पूर्व से पश्चिम की तरह जाने के लिए पहले ही ट्रैफिक का सामना करना पड़ता था. गोखले ब्रिज बंद होने से विलेपार्ले ब्रिज पर यातायात बढ़ जाएगा जहां पहले ही भारी ट्रैफिक जाम रहता है.
बीएमसी ब्रिज का निर्माण कर रही है. ब्रिज निर्माण के लिए नियुक्त सलाहकार को लगता है कि यदि ब्रिज पर आवागमन ऐसे ही जारी रहा तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है. जिसके बाद इस ब्रिज को अब बंद करने की मांग स्थानीय विधायक अमित साटम ने भी की है. साटम ने बीएमसी कमिश्नर को पत्र लिख कर कहा है कि मोरबी ब्रिज हादसे से सबक लेते हुए अंधेरी के गोखले ब्रिज पर यातायात को तुरंत बंद करें.
गोखले ब्रिज का एक हिस्सा 2018 में गिर गया था जिसमें दो लोगों की जान चली गई थी.खतरनाक हो चुका ब्रिज यदि गिर जाता है तो बड़ा हादसा हो सकता है. इसमें जानमाल का बहुत नुकसान हो सकता है. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बीएमसी प्रशासन ख़तरनाक हो चुके ब्रिजों की मरम्मत कर रहे हैं. इसलिए गोखले ब्रिज को दो साल के लिए बंद किया जाएगा.
गुजरात के मोरबी में रविवार को माच्छू नदी पर बना केबल ब्रिज गिरने से हैरान कर देने वाली घटना घटी जिसमें 140 लोगों की मौत हो गई. ऐसे में एक बार फिर से खतरनाक पुलों का मामला सामने आ गया है. अंधेरी ईस्ट वेस्ट को जोड़ने वाले गोखले ब्रिज की मरम्मत का काम प्रगति पर है. इसमें बीएमसी के क्षेत्र में सड़क की मरम्मत बीएमसी कर रही है. रेलवे की सीमा में भी ब्रिज निर्माण की जिम्मेदारी बीएमसी पर है.
स्थानीय विधायक अमित साटम ने कहा कि बीएमसी सलाहकारों की ओर से दी गई रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा पुल बेहद खतरनाक स्थिति में है और कभी भी हादसा हो सकता है. इसे तुरंत बंद कर देना चाहिए. चूंकि पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर लोकल भी चलती है.ऐसी स्थिति यदि कोई हादसा होता है तो स्थिति गंभीर हो जाएगी. यातायात विभाग को सूचित कर ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया जाना चाहिए.