Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

शिवसेना यूबीटी के कई नेताओं ने छोड़ा उद्धव का साथ, उद्धव ठाकरे को फिर लग रहा झटके पर झटका

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. विधानसभा चुनाव पूर्व शिवसेना यूबीटी को लगे झटके के बाद उम्मीद थी कि अब जो भी नेता उद्धव ठाकरे के साथ हैं वे उनके प्रति लॉयल हैं लेकिन मनपा चुनाव से पहले उनके नेताओं की लॉयलिटी खत्म होती दिख रही है. सोमवार को की नेताओं ने उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ कर शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो गए। इसमें शिवसेना उद्धव गुट की पूर्व नगरसेवक राजुल पटेल का नाम भी है.(Many leaders of Shiv Sena UBT left Uddhav’s side, Uddhav Thackeray is facing shock after shock)

राजुल पटेल यूबीटी महिला संगठक थीं. राज्य भर में यूबीटी समूह के सैकड़ों पदाधिकारियों और हजारों कार्यकर्ताओं ने धर्मवीर आनंद दिघे का जन्मदिन मनाया और शक्तिस्थलम में शिवसेना प्रमुख और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में पार्टी में प्रवेश किया.

इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक और यूबीटी की महिला संगठक राजुल पटेल, विले पार्ले के शाखा प्रमुख सुनील भागड़े, वर्ली के सुरेश कोठेकर, रोशन पावस्कर सहित 40 पदाधिकारी और 50 कार्यकर्ता शिवसेना में शामिल हुए. मानखुर्द के शिवाजी नगर से कार्यकर्ताओं और उत्तर मध्य मुंबई से अशोक लोखंडे समेत 20 पदाधिकारियों ने शिवसेना का भगवा थाम लिया.वहीं, मीरा भायंदर महानगर पालिका के पूर्व नगरसेवक प्रवीण पाटिल, जयंती पाटिल, अरविंद ठाकुर, शिवशंकर तिवारी आज शिवसेना में शामिल हो गए. इस पार्टी प्रवेश के साथ, मुंबई और उपनगरों में शिवसेना का पार्टी संगठन मजबूत हो गया है.

कोल्हापुर जिला प्रदेश महासचिव सुजीत समुद्रे, प्रमोद धनावड़े, शीतल कांबले, उल्हास वाघमारे, किरण कांबले सहित कई कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए. सांगली जिले के प्रदेश महासचिव प्रशांत कांबले और नासिक जिले के इगतपुरी, त्र्यंबकेश्वर, मालेगांव शाहपुर के 200 कार्यकर्ता, यूबीटी के पूर्व विधायक काशीनाथ मेंगल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता आज शिंदे की उपस्थिति में शिवसेना पार्टी में शामिल हुए. इसके अलावा नासिक शिक्षक सेना, जलगांव शिक्षक सेना के सैकड़ों सदस्यों ने शिव सेना का भगवा थाम लिया.

राजुल पटेल के जाने से उद्धव को झटका 
राजुल पटेल शिवसेना में शामिल होने से उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है. वह विधान सभा की महिला संगठक और पूर्व नगरसेविका हैं. राजुल पटेल को पार्टी में पुरानी महिला शिवसैनिक के तौर पर जाना जाता है. राजुल पटेल ने वर्सोवा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी मांगी थी. लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इससे पहले उन्होंने 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा था.

Related Articles

Back to top button