अस्पतालों के बाद अब विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के निशाने पर निजी स्कूल
मनमानी फीस वसूल रहे स्कूल प्रबंधक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Jaunpur: जौनपुर जिले के निजी अस्पतालों के खिलाफ छेड़े गए अभियान की अपार सफलता के बाद बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के निशाने पर अब प्राइवेट स्कूल आ गए हैं. (After hospitals, now private schools are on target of MLA Ramesh Chandra Mishra)जिले में खुले प्राइवेट स्कूलों में मनमानी फीस वसूली से त्रस्त जनता को राहत दिलाने जल्द ही एक और अभियान चलाया जाएगा.
मुंबई गणेशोत्सव दर्शन के लिए आए विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने ‘इनसाइट न्यूज’ को बताया कि अस्पतालों द्वारा इलाज के नाम पर आम जनता को लूटा जा रहा था. हमने प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ अभियान शुरू किया जिसमें जनता का भरपूर सहयोग मिला. जिला प्रशासन ने आम जनता को लूटने वाले कई अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की है. कुछ अस्पतालों को सील कर दिया गया है.
निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगी लगाम
इसी तरह बदलापुर विधानसभा सहित जिले के प्राइवेट स्कूलों में मनमानी फीस वसूली जा रही है. जल्द ही निजी स्कूलों के खिलाफ भी एक अभियान शुरु किया जाएगा. फीस के मामले में स्कूलों को मर्यादा के दायरे में रह कर ही फीस लेनी चाहिए. लेकिन अस्पतालों की तरह स्कूल भी निरंकुश हो गए हैं. रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि हमने इस संबंध में जिलाधिकारी से बात की है. अनाप-सनाप फीस वसूलने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी. विधानसभा की गरीब जनता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए निजी स्कूलों में भेजते हैं लेकिन स्कूल प्रबंधक इतनी अधिक फीस वसूलते हैं कि अभिभावक परेशान हो जाते हैं . मिश्रा ने कहा कि प्रशासन को इन स्कूलों पर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.