Breaking Newsमुंबई

मझगांव में भी फटी पानी की लाइन, मुंबई होगी पानी की दिक्कत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुलुंड में पानी की लाइन फटने के बाद शाम को मझगांव  में पानी की पाइप लाइन फटने से मुंबईकरों को पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. (Water line Bursted in Mazgaon too, Mumbai will face water problem) 

बीएमसी के अनुसार शाम 7 बजे के करीब मझगांव के नारियल वाडी कब्रिस्तान के सामने पानी की पाइप फट गई. यहां बहुत देर तक पानी बहता रहा लेकिन बीएमसी जल विभाग ई वार्ड के स्टाफ ने पानी की सप्लाई को बंद नहीं किया. जिस कारण से यहां भी लाखों लीटर पानी सड़क पर बहता रहा.

आज दिन में मुलुंड आक्ट्राय नाके के पास भी पानी की लाइन फट जाने के कारण पूरी सड़क तालाब में तब्दील हो गई थी. जिस कारण से मुंबई वासियों को अगले तीन दिन तक 15% पानी कटौती का सामना करना पड़ेगा. पाइप लाइन की मरम्मत में समय लगने की जानकारी बीएमसी ने दी थी.

ई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही आई सामने

मझगांव नारियल वाडी के पास पानी की लाइन फटने के बाद स्थानीय नागरिकों ने बीएमसी ई वार्ड के अधिकारियों को पाइप फटने की सूचना दी थी लेकिन बीएमसी का कोई भी स्टाफ फटी लाइन का निरीक्षण करने नहीं आया. घंटों तक वैसे पानी बहता रहा. ऐसे लापरवाह अधिकारियों के कारण लाखों लीटर पानी की बरबादी देखने को मिल रही है.

Related Articles

Back to top button