Breaking Newsक्राइममुंबई

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की जमानत पर 15 दिसंबर को सुनवाई

बेंच में बदलाव से सुनवाई रुकने की थी आशंका

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा  की जमानत (Encounter specialist Pradeep Sharma’s bail hearing on December 15) आवेदन पर सुनवाई पूरी करने के लिए उसी बेंच के सामने करने की अनुमति चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता ने अनुमति दे दी है.15 दिसंबर को जमानत पर सुनवाई होगी. उद्योगपति मुकेश अंबानी के निवास अंटालिया के बाहर मिले विस्फोट और मनसुख हिरेन हत्याकांड के आरोपी प्रदीप शर्मा की जमानत पर लगभग सुनवाई पूरी हो चुकी है.
   कुछ मुद्दों पर सुनवाई पूरी होनी थी उससे पहले बेंच के एसाइनमेंट में बदलाव कर दिया गया. शर्मा के वकीलों ने उसी बेंच के सामने सुनवाई की मांग चीफ जस्टिस से की थी. जिस पर चीफ जस्टिस ने अनुमति दी है. प्रदीप शर्मा की जमानत पर सुनवाई जस्टिस मोहित डेरे और जस्टिस आर एन लड्डा की बेंच में चल रही थी, लेकिन एसाइनमेंट में बदलाव कर दिया गया. इस बदलाव के बाद सुनवाई को लेकर आशंका पैदा हो गई थी.
   प्रदीप शर्मा के वकीलों ने चीफ जस्टिस से उसी बेंच के सामने सुनवाई करने की विनती की थी क्योंकि कि बेंच के सामने अधिकांश सुनवाई पूरी हो चुकी है. जिसे चीफ जस्टिस ने मंजूर कर लिया है. कोर्ट ने वकील आबाद पोंडा द्वारा पेश किए गए फोन लोकेशन और सीडीआर की रिपोर्ट पेश करने का निर्देश एनआईए के वकीलों को दिया है. पोंडा ने दावा किया कि सीडीआर सबूतों से स्पष्ट हो रहा है कि फोन लोकेशन में कोई तथ्य नहीं है. जस्टिस लड्ढा को सिविल बेंच दिया गया है. इसलिए जस्टिस लड्ढा ने चीफ जस्टिस से चर्चा करने के लिए कहा था. मनसुख हिरेन मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. उनमें से एक आरोपी प्रदीप शर्मा भी हैं.

Related Articles

Back to top button