Breaking NewsExclusive Newsमहाराष्ट्रमुंबई
एक्शन में मुंबई पुलिस, 13 शिवसैनिक गिरफ्तार
मोहित कंबोज पर हुए हमले की एफआईआर दर्ज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना भाजपा के बीच शुरु हुए संघर्ष में अब मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई है. भाजपा नेता किरीट सोमैया पर हमला करने वाले 13 शिवसैनिकों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कलानगर जंक्शन पर भाजपा नेता मोहित कंबोज पर किए गए हमले के आरोप में पांच शिवसैनिकों के ख़िलाफ़ हत्या का प्रयास सहित कुल 13 धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
भाजपा शिवसेना के बीच मुंबई सहित महाराष्ट्र में राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई हिंसक रुप अख्तियार कर चुकी है. शिवसैनिक भाजपा नेताओं पर हमला करके अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. शनिवार को राणा दंपत्ति से खार पुलिस स्टेशन मिलने गए भाजपा नेता किरीट सोमैया पर जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में किरीट सोमैया जख्मी हो गए थे. शिवसेना नेताओं के भ्रष्टाचार की पोल खोलने में लगे सोमैया पर यह तीसरा हमला था.
आरोपों की बौछार झेल रही मुंबई पुलिस आखिरकार एक्शन में आते हुए किरीट सोमैया पर हमला करने वाले 13 शिवसैनिकों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले 22 अप्रैल को मोहित कंबोज पर भी शिवसैनिकों की तरफ से जानलेवा हमला किया गया था. मोहित कंबोज बांद्रा स्थित उत्तर भारतीय संघ में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे उस समय कलानगर मातोश्री के बाहर पहरा दे रहे शिवसैनिकों ने कंबोज की गाड़ी को चारों तरफ से घेर कर उन पर हमला कर दिया. वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से शिवसैनिकों से बचा कर सुरक्षित घर रवाना किया.
मोहित कंबोज पर हमला करने वाले अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भादंवि की धारा 307, 341, 351, 427, 504, 506(2), 143, 146, 147, 148, 149 , महाराष्ट्र पुलिस एक्ट की धारा 37(1), 135 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. कंबोज ने सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी जिसे खेरवाडी पुलिस के ट्रांसफर किया गया था क्योंकि जहां हमला हुआ था वह खेरवाडी पुलिस स्टेशन के सीमा में आता है.
कंबोज ने लगाया एफआईआर बदलने का आरोप
मोहित कंबोज ने कहा कि उन्हें जान से मारने के इरादे से शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हमला किया था. मैं आशा करता हूं कि मुंबई पुलिस कमिश्नर निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करेंगे. कोई भी कानून के उपर नहीं है. मोहित कंबोज ने आरोप लगाया कि पुलिस दबाव में काम रही है. पहले सांताक्रुज पुलिस ने एफआईआर में हमलावरों के खिलाफ धारा 307 लगाई थी, पुलिस ने मेरा हस्ताक्षर भी ले लिया था बाद में एफआईआर में बदलाव कर धारा 307 को हटा दिया गया.
केंद्रीय गृहसचिव से मिलेगा भाजपा का शिष्टमंडल
किरीट सोमैया पर किए गए हमले को लेकर भाजपा का एक शिष्टमंडल केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाकात करेगा. राज्य में बिगड़ी कानून व्यवस्था की उन्हें जानकारी दी जाएगी. इस शिष्टमंडल में विधानसभा सुनील राणे, मिहिर कोटेचा, अमित साटम,पराग शाह, मनपा में पार्टी नेता व पूर्व नगरसेवक विनोद मिश्रा शामिल हैं.




