Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

प्रत्येक पुलिस स्टेशनों को रोज 100 केस करने का टार्गेट

बिना मास्क के हैं तो हो जाएं सावधान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई में बिना मास्क के निकल रहे हैं तो आज से सावधान हो जाइये. बीएमसीकी तरफ से तैनात किए गए फील्ड मार्शल के अलावा अब मुंबई पुलिस भी आज से कठोर कार्रवाई करने जा रही है.  मुंबई पुलिस कमिश्नर ने प्रत्येक पुलिस स्टेशन को रोज 100 लोगों को पकड़ने का टार्गेट दिया है. बीएमसी के साथ अब पुलिस की भी गाज गिरने वाली है. बिना मास्क वालों से मुंबई पुलिस चार्ज के साथ एपेडमिक एक्ट 1888 और 2005 के तहत एफआईआर भी दर्ज करेगी.

मुंबई में कोरोना केस कंट्रोल करने के लिए यह सख्त कदम उठाया गया है. बीएमसी ने मास्क नहीं लगाने पर पहले ही जुर्माने की राशि 200 से बढ़ा कर 500 कर दी है. लोग कई बार फील्ड मार्शल से जुर्माना नहीं भरने के लिए झगड़ा कर लेते थे. अब पुलिस ढ़िलाई बरत रही थी लेकिन पुलिस कमिश्नर के आदेश पर पुलिस स्टेशनों को कार्रवाई करनी ही होगी. इसलिए घर से निकलते मास्क को जेब में न रख कर मुंह पर लगा कर निकलें. वरना बिना मास्क के पकडे गए तो लेने के देने पड़ सकते हैं.

Related Articles

Back to top button