नागपुर में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी की जीत, कोकण में भाजपा जीती
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Maharashtra MLC Election Results 2023: मुंबई. महाराष्ट्र की 5 विधान परिषद सीटों के परिणाम आने लगे हैं. कोकण शिक्षक विधान परिषद सीट से भाजपा के ज्ञानेश्वर म्हात्रे (Dynesgwar Mhatre) चुनाव जीत गए हैं. वहीं अब नागपुर सीट का भी चुनाव परिणाम आ गया है. यहां कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सुधाकर अद्बाले (Sudhakar Adbale) चुनाव जीत कर भाजपा को झटका दे दिया है.
नागपुर शिक्षक विधान परिषद सीट पर कांग्रेस के सुधाकर अद्बाले को 14,061 वोट मिले जबकि भाजपा के नागो गणार को 6,309 वोट मिले. नागपुर की सीट हाथ से छिटक जाना भाजपा के बड़ा झटका माना जा रहा है. इस सीट पर जीत के लिए भाजपा ने सभी कैडर को काम पर लगा दिया था. फिर भी जीत नहीं सके.
अमरावती और औरंगाबाद में भी महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. औरंगाबाद सीट पर विक्रम काले अपने प्रतिद्वंद्वी महायुति उम्मीदवार से 6,521 वोट से आगे चल रहे हैं.