Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

महाराष्ट्र भाजपा में बड़ा बदलाव होने के संकेत

नये अध्यक्ष के चुनाव पर शुरु हुआ मंथन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. शिंदे-फडणवीस सरकार बनने के बाद अब सबकी नजर मंत्रिमंडल बंटवारे पर है. शिंदे समूह और भाजपा में  (Chief minister Eknath shinde) हर कोई इस बात को लेकर उत्सुक है कि किसे मंत्री पद मिलेगा  इस पृष्ठभूमि में  महाराष्ट्र भाजपा (Maharashtra Bjp president Should chenge) में बड़े बदलाव किए जाएंगे. वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) की कैबिनेट में मंत्री बनना तय हो गया है. इसलिए बताया जा रहा है कि जल्द ही नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बहुमत साबित करने के बाद जल्द ही विभागों का आवंटन कर दिया जाएगा  दूसरी ओर नई सरकार के गठन के साथ ही भाजपा के सांगठनिक परिवर्तन पर मंथन शुरू हो गया है. बीजेपी राज्य की बागडोर किसी नए नेता को सौंप सकती है. प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए आशीष शेलार और राम शिंदे के नामों पर चर्चा हो रही है.

निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का कार्यकाल फरवरी तक है. कैबिनेट में मौका मिलने के बाद चंद्रकांत पाटिल को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नया चेहरा दिए जाने की संभावना है.

एकनाथ शिंदे सरकार स्थापित होने के बाद मंत्री पद बंटवारे को लेकर रस्साकशी चल रही है. राजस्व मंत्री पद को लेकर बीजेपी में उथल-पुथल मची हुई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल राजस्व विभाग चाहते हैं. लेकिन बीजेपी में इस बात पर बहस चल रही है कि राजस्व विभिन्न किसे दिया जाए. इससे पहले भी राजस्व विभाग चंद्रकांत पाटिल के पास था. वहीं चंद्रकांत पाटिल राजस्व विभाग पाने के लिए आश्वस्त हैं.

शिवसेना से अलग हुए 40 से ज्यादा विधायक मंत्री पद के लिए होड़ में नजर आ रहे हैं. शिवसेना से अलग होने का बड़ा फैसला लेने के बाद अब विधायकों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार बच्चू कडू ने कैबिनेट मंत्री की मांग की है. अब तक बच्चू कडू के पास राज्य मंत्री का पद था. लेकिन अब कैबिनेट पद और बड़े विभाग की मांग की बात चल रही है. बच्चू कडू चाहते हैं कि उन्हें जल संरक्षण, कृषि या ग्रामीण विकास जैसे बड़े मंत्रालय का पद मिले. मंत्रिमंडल बंटवारे में इसलिए भी विलंब हो रहा है कि निर्दलीय विधायकों को भी संतुष्ट करना होगा.

Related Articles

Back to top button