Breaking Newsठाणेमुंबई
डोंबिवली एमआईडीसी में भीषण विस्फोट, 8 की मौत, 60 लोग घायल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. डोंबिवली में एमआईडी फेज दो (Blast At Dombivli MIDC) में अमुदान कंपनी (Amudan) में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा बॉयलर विस्फोट हो गया. इस धमाके में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 60 लोग घायल हो हुए हैं. घायलों को एम्स सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. विस्फोट इतना भयानक था कि इस विस्फोट में अब तक 12 कंपनियों को नुकसान पहुंचा है. विस्फोट के बाद मलबा 500 मीटर दूर तक गिरा. करीब 7-8 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है. (8 killed, 60 injured in massive explosion in Dombivali MIDC)
ब्वायलर का धमाका इतना भीषण था कि उससे निकलने वाली धुआं पांच किमी दूर से भी दिखाई दे रहा था. उस इलाके की इमारतों की खिड़कियां भी टूट गईं. इस घटना से डोंबिवली इलाके में सनसनी फैल गई. चीख पुकार, ड़र और दहशत के बीच जान बचाने के दूर भागते दिखे.
पांच लाख आर्थिक सहायता की घोषणा
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने डोंबिवली रासायनिक विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने बताया कि घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी. मुख्यमंत्री शिंदे ने गुरुवार रात आठ बजे घटनास्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया.
धमाके की वजह से कई गाड़ियां और घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घटनास्थल पर आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं. एमआईडीसी के अग्निशमन कर्मी दो दमकल गाड़ियों के साथ मौजूद हैं. साथ ही डोंबिवली फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी फायर वाहन के साथ मौजूद हैं. आग बुझाने के कल्याण पूर्व और पश्चिम के अलावा ठाणे फायर ब्रिगेड कर्मी भी फायर इंजन के साथ आग बुझाने में जुटे हैं.
ताजा जानकारी के अनुसार आग को चारों तरफ से काबू कर लिया गया है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी कूलिंग कर रहे हैं. 9 घायलों का इलाज आईसीयू में चल रहा है. उनमें से चार की हालत नाज़ुक बताई जा रही है.