जब्त प्लास्टिक का होगा सार्थक उपयोग
जुलाई से दिसंबर के बीच बीएमसी ने जब्त किए 3969 किलो प्लास्टिक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगरपालिका जब्त किए गए प्लास्टिक का सार्थक उपयोग करने का निर्णय लिया है. (BMC Seized plastic will be put to meaningful use) बीएमसी अधिकारी ने कहा कि इस बात पर विचार किया जा रहा है कि प्लास्टिक का कहां पर रीयूज किया जा सकता है.
मुंबई में प्लास्टिक के थैलियों पर प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है. प्लास्टिक का उपयोग करने वाले पर बीएमसी लगातार कार्रवाई कर रही है. जुलाई से दिसंबर के बीच बीएमसी ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 3969 किलो प्लास्टिक जब्त किया है. यह देखने में आया है कि मुंबई में सबसे अधिक प्लास्टिक का उपयोग सब्जी बेचने वाले कर रहे हैं. बैन पर इनका कोई असर नहीं दिखाई पड़ रहा है.
बीएमसी उपायुक्त संजोग कबरे ने बताया कि 26 दिसंबर तक कुल 767 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. इनसे 38 लाख 35 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया. बीएमसी जब्त प्लास्टिक ज्यादा समय तक गोदाम में नहीं रख सकती है. इसलिए प्लास्टिक के रीयूज पर मंथन चल रहा है कि इसे कैसे रीयूज किया जाए.
बीएमसी उपायुक्त संजोग कबरे ने बताया कि बाहर से लाए जा रहे प्लास्टिक को रोकने के लिए बीएमसी के पास कोई साधन नहीं है. पहले ऑक्ट्राय होने की वजह से बीएमसी अपने सभी चेक नाकों पर जांच करती थी. लेकिन जीएसटी के कारण चेक नाके बंद कर दिए गए हैं. इसलिए वहां से आने वाले सामानों पर बीएमसी का कंट्रोल खत्म हो गया है.
कबरे ने बताया कि प्लास्टिक की थैलियां किस वाहन या रास्ते से लाए जा रहे हैं यह पता करना मुश्किल हो रहा है. प्लास्टिक थैलियों को लाने के लिए रेलवे, और वाहनों का उपयोग किया जा सकता है. लेकिन इसका पता लगा पाना हमारे लिए बहुत कठिन है. मुंबई में प्लास्टिक को पूरी तरह से रोकने के लिए पुलिस, रेलवे और ट्रांसपोर्ट विभाग से भी सहयोग की अपेक्षा है. सब के सहयोग से ही इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा सकता है.