Breaking Newsउत्तर प्रदेश

एसडीएम की पिटाई से नाजिर की मौत

पूर्वांचल के अधिकांश जिलों की तहसीलों में हड़ताल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ जिले के लालगंज तहसील में तैनात एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम यादव की पिटाई से नाजिर की मौत के मामले में पूर्वांचल के कई जिलों के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. एसडीएम को निलंबित कर दिया गया है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

अस्पताल में भर्ती नाजिर नाजिर सुनील कुमार शर्मा ने पुलिस को दिये बयान में आरोप लगाया था कि एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव ने उसकी डंडे से पिटाई की थी.शनिवार रात शर्मा की मौत हो गई थी. सोमवार को तहसील खुलते ही सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए. फिलहाल यादव अभी फरार है.

जिस मेडिकल कालेज में शर्मा की मौत हुई थी वहां कर्मचारियों ने जमकर हंगामा मचाया. कर्मचारियों के गुस्से को देखते हुएमौ के पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. हालांकि एसडीएम अभी फरार है. उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर कर्मचारी तहसील के गेट पर ताला जड़ कर प्रदर्शन कर रहें हैं. जिलाधिकारी के आदेश पर फरार एसडीएम के उपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button