Breaking News

कैसी है वह जमीन जिसके लिए मलिक हुए गिरफ्तार

नवाब मलिक को 3 मार्च तक ईडी की हिरासत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर से करोड़ों की जमीन कौड़ियों के दाम पर खरीदने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता और आघाड़ी सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री मलिक को सत्र न्यायालय ने 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है. मलिक के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने के बाद ईडी ने सुबह मलिक को पूछताछ के लिए उनके घर से उठाया था और 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
  नवाब पर ऐसे कस रहा था शिकंजा
 नवाब मलिक के दामाद की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी हुई थी. उनके दामाद को 9 महीने जेल में बिताना पड़ा था. उसके बाद ईडी के रिजनल निदेशक समीर वानखेड़े ने क्रूज शिप पर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी हुई थी. तभी से नवाब मलिक ईडी के उपर लगातार हमलावर रहे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को भी लपेटने की कोशिश की थी.
 अक्टूबर 2021 में देवेंद्र फडणवीस ने पहली बार नवाब मलिका पर अंडरवर्ल्ड से संबंध होने का आरोप लगाया था. फडणवीस के आरोपों के बाद ही ईडी कुर्ला में हुई जमीन सौदे की जांच कर रही थी. जमीन खरीद के सौदों में हुई मनी लांड्रिंग की जानकारी ईडी को इकबाल कासकर से पूछताछ के बाद मिली. एक साल के भीतर समीर वानखेड़े को जेल भेजने का दावा करने वाले नवाब मलिक अब खुद जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं.
बेशकीमती जमीन मलिक ने खरीदा कौडियों के दाम
  मुंबई के कुर्ला में एक गोवावाला कंपाउंड है. यह जगह बहुत ही मौके पर है. इस जमीन के एक तरफ कुर्ला स्टेशन है तो दूसरी तरफ विद्याविहार रेलवे स्टेशन है. अभी इस जमीन की कीमत करोडों में है. इसी के एक भाग में फीनिक्स मॉल भी है.
इसके अलावा यह जमीन बांद्रा- कुर्ला कांप्लेक्स (बीकेसी) के भी बेहद करीब है. वहीं पास में ही कुर्ला बस डिपो भी है. सब तरफ आवागमन की सुविधा होने के कारण इस जमीन की कीमत करोडों में आंकी जा रही है.  पूरा परिसर मुस्लिम बहुल है. इस गोवावाला कंपाउंड में कई परिवार रहते हैं.
 ईडी के वकील ने बताया कैसे हुई जमीन की डील
मलिक को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें पीएमएलए कोर्ट में विशेष न्यायाधीश राहुल रोकडे के सामने पेश किया गया. ईडी की तरफ से एडिशनल सॉलीसीटर जनरल अनिल सिंह ने ईडी की तरफ से बहस किया.
अनिल सिंह ने कोर्ट को बताया कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन के लिए काम करता है. भारत में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर उसका काम देखती थी. कुर्ला का गोवावाला कंपाउंड हसीन पारकर ने मरियम से लिया था. हसीन पारकर का निधन हो चुका है. वह मुंबई की कई बेशकीमती जमीनों पर कब्जा कर पैसा इकट्ठा किया था. गोवावाला कंपाउंड की असली मालिक मरियम और मुनीरा है. पिता की जमीन होने के कारण दोंनों बहनें इसकी असली मालिक बनीं. ईडी ने उन दोनों के बयान भी दर्ज किए हैं.
अखबार में छपी खबरों से दोनों को पता चला कि उनकी जमीन नवाब मलिक से संबंधित कंपनी ने खरीदी है. जिसके बाद दोनों बहनों ने ईडी में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी जमीन की खरीद फरोख्त गैरकानूनी तरीके से हुई है. सलीम पटेल ने उनकी जमीन को अवैध रुप से मलिक को बेचा है. हमारी जमीन होने के बाद भी हमें एक रुपया नहीं मिला. ईडी के वकील के तथ्यों को सही पाते हुए कोर्ट ने 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है.

Related Articles

Back to top button