किम कर्दाशियां के एक्स हसबैंड ने एक दिन में गवाएं 16 हजार करोड़
क्यों और कैसे जानकर कर रह जाएंगे हैरान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली. हॉलीवुड एक्ट्रैस और मॉडल किम कर्दाशियां (Kim Kardashian) के एक्स हसबैंड (Kim Kardashian’s ex-husband lost 16 thousand crores in one day) और रैपर कान्ये ‘ये’ वेस्ट मुश्किलों में फंसे हुए हैं.कान्ये के खराब व्यवहार और ऊट-पटांग बातों के चलते एक के बाद एक कंपनी उनसे नाता तोड़ रही है.साथ ही उनके म्यूजिक लेबल ने भी उनसे किनारा कर लिया है.
Kim Kardashian दरअसल कुछ दिनों पहले कान्ये वेस्ट ने यहूदी विरोधी ट्वीट किया था. इस ट्वीट के पर जबरदस्त हंगामा हुआ. सोशल मीडिया पर ट्रोल और विरोध का सामना करने के बाद कान्ये के खिलाफ बड़ी कंपनियां खड़ी हो गई हैं.
कान्ये को हुआ करोड़ों का नुकसान
Kim Kardashian दुनिया के बड़े ब्रांड्स एडीडास, बलेंसीआगा, गैप और वोग ने कान्ये वेस्ट से रिश्ते और पार्टनरशिप खत्म कर ली है. इन कंपनियों ने वेस्ट के मर्चन्डाइज को भी अपने स्टोर से हटा दिया है और उनसे जुड़ी वेबसाइट को भी बंद कर दिया है.
Kim Kardashian एडीडास ने कान्ये वेस्ट से अपने रिश्ते को खत्म करते हुए रैपर के कमेंट्स को ‘नफरत भरा और खतरनाक’ बताया. एक ही दिन में 16000 करोड़ रुपए गंवाने के बाद भी कान्ये वेस्ट पर संकट बना हुआ है.