Breaking Newsगुजरात

उडान भरते ही गिरा विमान के इंजन का हिस्सा

भुज में हुई आपात लैंगिग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बुधवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट से उडान भरने वाले विमान के इंजन का एक हिस्सा  गिरने के बाद ( Aircraft Engine Part ) विमान को भुज में आपात लैंडिंग करना पड़ा.
 विमान प्राधिकरण के अधिकारी के अनुसार एलायंस एयर (ATR) का यह विमान मुंबई से टेक ऑफ कर रहा था तभी इंजन का हिस्सा जमीन पर आ गिरा. विमान को सुरक्षित तरीके से भुज एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई. (DGCA)  इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. विमान के यात्रियों के बारे में अभी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है.
 एअर एटीआरच्या विमानाने मुंबईतून उड्डाण केले होते. मात्र, टेक-ऑफच्या वेळी इंजिनचा काही भाग खाली कोसळलाने ते सुरक्षितपणे भूज येथे उतरवण्यात आले आहे. याप्रकरणी नागरी विमान महासंचालनालयाने चौकशी सुरु केली आहे.

Related Articles

Back to top button