राणा दंपति के खिलाफ 85 पन्नों की चार्जशीट
सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.खार पुलिस ने बुधवार को सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के खिलाफ खार पुलिस से बहस करने, सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कर अदालत में 85 पन्नों का आरोपपत्र (85-pages chargesheet file against Rana couple) दाखिल किया. इसमें 23 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं.कोर्ट ने नवनीत राणा और रवि राणा को गुरुवार 16 जून को अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है. राणा के अदालत से अनुपस्थित रहने के कारण आरोपपत्र की एक प्रति उनके वकीलों को सौंपी गई.
चार्जशीट में कहा गया है कि अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने मातोश्री बंगले के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा की थी. राणा दंपति को एक निरोधक आदेश जारी किया गया था. उनकी इस घोषणा से शहर में कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो गई थी. पुलिस की तरफ से नोटिस देने के बावजूद उन्होंने ऐलान किया था कि वह प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. इसलिए खार पुलिस स्पेशल ऑपरेशन के लिए उनके खार स्थित आवास पर गई थी. इस बार उसने पुलिस से बहस कर सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की थी. बाद में उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना के बाद खार पुलिस ने नवनीत राणा और रवि राणा के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया था.
जांच पूरी होने के बाद, खार पुलिस ने बुधवार को दोनों के खिलाफ बोरीवली की एक स्थानीय अदालत में आरोप पत्र दायर किया. 85 पन्नों की चार्जशीट में 23 लोगों के बयान दर्ज हैं. इसमें सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो भी शामिल हैं. चार्जशीट दायर करने की सूचना राणा दंपति को पहले ही दी गई थी. उनकी अनुपस्थिति में चार्जशीट की कॉपी उनकी ओर से उनके वकीलों को दी गई है. दोनों को अब 16 जून गुरुवार को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है.