Breaking Newsक्राइममुंबई

करीना कपूर खान सहित 40 लोगों से पूछताछ फिर भी पुलिस नहीं लगा पाई आरोपी का सुराग

अंधे मोड़ पर पुलिस की जांच

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. गुरुवार रात 2 बजे फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के घर पर एक अज्ञात हमलावरों तक पहुंचने के लिए मुंबई पुलिस अब करीना कपूर खान सहित 40 लोगों से पूछताछ कर चुकी है लेकिन आरोपी का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका. पुलिस ने जिस शाहिद नामक युवक को हिरासत में लिया था तीन घंटे पूछताछ के बाद छोड़ दिया. (40 people including Kareena Kapoor Khan were questioned but the police could not trace the accused)

पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी का आखिरी फुटेज बांद्रा स्टेशन परिसर में सुबह 8 बजे बजे दिखाई दिया था, उसके बाद वह कहां गया इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है. बांद्रा पुलिस के अलावा मुंबई क्राइम ब्रांच की कुल 35 टीमें इस मामले को सुलझाने में लगी है लेकिन अभी तक किसी को सफलता नहीं मिली है. अब यह जांच अंधे मोड़ पर पहुंचती दिखाई दे रही है.

कैसे खुला घर का डिजिटल लॉक

मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार सैफ अली खान के घर में डिजिटल लॉक लगा है.जब तक घर के भीतर से किसी व्यक्ति द्वारा दरवाजा नहीं खोला जाता वह नहीं खुल सकता है. अब पुलिस की जांच घर के सदस्यों पर गहराता जा रहा है. हालांकि सतगुरु शरण इमारत के अगल बगल में बने इमारतों की बाउंड्री की ऊंचाई इतनी कम है कि कोई भी आसानी से लांघ सकता है.

हमले का रहस्य गहराया 
सैफ अली खान पर हमले का रहस्य गहराता जा रहा है,
अभी तक पुलिस असली हमलावर तक नहीं पहुंच पाई है, सैफ अली खान के घर के सदस्यों और उनके यहां काम करने वाली नर्स, आया के अलग-अलग बयान ने कई सवालों को जन्म दिया है. इससे पुलिस अधिकारी भी चक्कर में पड़ गए हैं कि किसके बयान को सही माना जाए.

पुलिस और क्राइम ब्रांच में समन्वय का आभाव 

पुलिस और क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के बीच समन्वय का आभाव भी बताया जा रहा है. मुंबई पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच के बीच केस को जल्द साल्व करने और इस बहाने क्रेडिट लेने की होड़ लगी है. खबर तो यह भी है कि बांद्रा पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज देने में बहानेबाजी कर रहे हैं. इस कारण आरोपी तक जल्द पहुंचने में सफलता नहीं मिल रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी बेहद शातिर है. वह जब सतगुरु शरण इमारत में प्रवेश किया तब उसके पैर में जूते नहीं थे. लेकिन बाहर निकलते समय उसके पैर में जूते थे.

सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस को लकी जंक्शन के पास नीली फुल बांह की शर्ट पहने एक संदिग्ध दिखा है जिसका चेहरा आरोपी से मिल रहा है. पुलिस को शक है कि वारदात के बाद उसने अपनी शर्ट बदल ली थी. हालांकि इस संदिग्ध तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है.

 

Related Articles

Back to top button