वाराणसी टू जम्मू, वैष्णव देवी की यात्रा हुई आसान
जानिए कितना रहेगा किराया और फ्लाईट का समय

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
वाराणसी. वाराणसी से मां वैष्णव देवी (vaishnav Devi) का दर्शन करने जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. मां के भक्त अब वाराणसी से जम्मू के लिए सीधे फ्लाईट सेवा (Varanasi to Jammu Direct flights)से जा सकते हैं. वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिट के अनुसार आगामी 2 अप्रैल से वाराणसी से जम्मू तक सीधी उड़ान सेवा शुरु की जा रही है.
वाराणसी से विमान सेवा शुरु करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. एयरपोर्ट अथॉरिटी वाराणसी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को यह बड़ी सौगात दी है.वाराणसी से जम्मू तक के लिए इंडिगो की यह सीधी फ्लाइट सर्विस सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेगी.
सप्ताह में तीन दिन उड़ेगी फ्लाईट
वाराणसी से वैष्णोदेवी तक के विमान सेवा के लगभग 4500 रुपये किराया चुकाना पड़ेगा.इंडिगो का विमान वाराणसी से शाम 4. 05 बजे उड़ान भरकर करीब 5.40 बजे जम्मू पहुंचेगा. वही विमान शाम 6, 25 बजे जम्मू से उड़ान भरकर रात्रि 8.15 बजे वाराणसी पहुंचेगा. वाराणसी ही नहीं आस पास के जिलों के भी यात्री वैष्णव देवी के दर्शन के लिए इस फ्लाईट सेवा का लाभ उठा सकते हैं.




