Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईस्वास्थ्य

महाराष्ट्र एफडीए ने शुरू की कैडबरी चॉकलेट की जांच एफडीए के सभी ज्वाइंट कमिश्नर को निर्गमित हुआ आदेश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में बच्चों की पहली पसंद कैडबरी चॉकलेट  (Cadbury chocolate) में लिस्टेरिया वायरस(Listeria. Virus) मिलने से मचे बवाल के बीच महाराष्ट्र एफडीए (Maharashtra FDA) ने भी कैडबरी के सेंपलों के नमूने एकत्र कर जांच शुरू कर दी है. कंपनी ने यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में कैडबरी चॉकलेट, क्रंची जैसे प्रोडक्ट को वापस मंगाया जा रहा है. 
आल फूड एंड ड्रग्स लाइसेंस होल्डर फाउंडेशन के अध्यक्ष अभय पांडे ने महाराष्ट्र एफडीए  (Maharashtra FDA) को पत्र लिखकर महाराष्ट्र में भी कैडबरी के विभिन्न कैटेगरी के चॉकलेट की जांच की मांग की है. कैडबरी डेरी मिल्क समूह का कहना है कि भारत में प्रोडक्ट में यदि इस तरह के वायरस पाए जाते हैं तो उसे भी वापस मंगाया जाएगा. फिलहाल केवल यूनाइटेड किंगडम के प्रोडक्ट्स वापस मंगाए जा रहे हैं.  (Maharashtra FDA begins investigation of Cadbury chocolates, orders issued to all Joint Commissioners of FDA)
गौरतलब हो कि यूनाइटेड किंगडम के स्टोरों से छह कैडबरी चॉकलेट डेसर्ट को हटा दिया गया है. इतना ही नहीं जिन लोगों ने पहले इसे खरीद लिया है उसे भी वापस करके रिफंड लेने के लिए कहा जा रहा है. यूके के फूड स्टैंडर्ड एसोसिएशन (एफएसए) ने कैडबरी के कई उत्पादों के बारे में अलर्ट जारी किया है, जो हैं क्रंची, डेम, फ्लेक, डेयरी मिल्क बटन, और डेयरी मिल्क चंक्स 75 ग्राम चॉकलेटश डेसर्ट.
 अभय पांडे ने बताया कि महाराष्ट्र एफडीए ने कैडबरी चॉकलेट की जांच शुरू की है. एफडीए अधिकारी ने बताया कि कैडबरी के सैंपल जमा कर लैब में भेजे जाने के आदेश निर्गमित कर दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद एफडीए आगे की कार्रवाई करेगा.

Related Articles

Back to top button