Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईशिक्षा
10 वर्षों में बंद हो गए 110 मराठी स्कूल
शिवसेना के 51वें स्थापना दिवस पर बीजेपी ने दिखाया आईना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना के 51 वीं वर्षगांठ पर मराठी भाषा को लेकर बीजेपी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आईना दिखाया है. बीजेपी विधायक अमित साटम ने लिखा कि खुद को महाराष्ट्र की मातृभाषा मराठी रक्षक कहने वाली शिवसेना के शासन के दौरान मराठी स्कूल बंद हो रहे हैं. पिछले 10 वर्षों में मराठी माध्यम के 110 स्कूलों पर ताला (110 Marathi schools closed in 10 years) लग गया है.मराठी भाषा में इतनी गिरावट पहले कभी नहीं हुई थी.
अमित साटम ने लिखा कि सबसे पहले, मैं आपको मराठी लोगों के उद्धार के लिए हिंदू-हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे द्वारा स्थापित शिवसेना की 51 वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं देना चाहता हूं. मराठी के लिए रोज आंसू बहाने वाले सत्तारुढ़ पार्टी का मराठी स्कूलों के प्रति यह रवैया है कि वह कोई कार्रवाई करने के लिए भी नहीं तैयार है.
वर्ष 2012-13 में 385 मराठी स्कूलों में 81 हजार 126 छात्र थे,. 2021-22 में केवल 272 स्कूल बचे हैं और केवल 34,014 छात्र पढ़ रहे हैं. पिछले 10 वर्षों में 110 मराठी स्कूलों में ताला लग गया. 47 हजार 202 छात्रों के स्कूल छोड़ने की नौबत आ गई.
एक तरफ सत्तारूढ़ सेना मराठी पहचान की बात कर सत्ता का फल भोग रही है और दूसरी तरफ मराठी स्कूलों और छात्रों की संख्या में 50 फीसदी की गिरावट आ रही है. अमित साटम ने लिखा कि
मुझे आशा है कि आप मराठी स्कूलों की स्थिति को गंभीरता से लेंगे ताकि भविष्य में आपके पास वर्षगांठ को “स्थापना दिवस” के रूप में मनाने का समय न आए.