Breaking Newsमुंबई

मुंबई में पानी के लिए मचा त्राहिमाम

कई इलाकों में 70 प्रतिशत पानी कटौती

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मार्च महीने की शुरुआत होते ही एक तरफ पारा चढ़ने लगा है वहीं दूसरी तरफ पानी कटौती से लोग त्राहिमाम करने लग गये हैं. मुंबई में पानी की समस्या के कारण पूर्व नगरसेवक अतिरिक्त आयुक्त पी वेलारासू से मुलाकात कर समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगा रहे हैं. बीएमसी में पूर्व विपक्ष के  नेता रहे रविराजा ने बताया कि उनके अंटॉपहिल परिसर में तो 80 प्रतिशत पानी कटौती  हो रही है. पानी की समस्या से मुंबई की जनता परेशान हो रही है.
 अभी मार्च महीने का अभी दूसरा सप्ताह ही शुरु हुआ है.  पांच फरवरी को भातसा तालाब से पानी सप्लाई में बिजली की समस्या पैदा होने से 20 फरवरी तक मुंबई में 15% पानी की कटौती की जा रही थी. मनपा आधिकरियों ने कहा था कि अचानक पैदा हुए बिजली संकट से पानी की सप्लाई को 20 फरवरी तक दूर कर लिया जाएगा. लेकिन मार्च का दूसरा सप्ताह खत्म होने को आ गया की पानी की समस्या जस की बनी हुई है. उल्टे अघोषित तौर पर कुछ इलाकों में 70% पानी कटौती शुरु कर दी गई है.
 पानी की समस्या को लेकर पूर्व नगरसेवक मनपा अतिरिक्त आयुक्त पी वेलारासू को सूचित किया. रविराजा ने कहा कि वेलारासू ने कहा है कि पानी की समस्या कुछ इलाकों में है.  रविराजा ने बताया कि पानी की समस्या सिर्फ अंटॉपहिल में है ऐसा नहीं है, मुंबई के शहरी इलाकों दादर, प्रभादेवी, महालक्ष्मी सहित मुंबई सेंटल और ग्रांटरोड मरीन लाइन्स आदि इलाकों में पानी की सप्लाई मात्र 40  प्रतिशत तक हो रही है.
  भाजपा के पूर्व गुट प्रभाकर शिंदे ने बताया कि मुलुंड से लेकर दहिसर और जोगेश्वरी इलाकों में भी पानी की 50 प्रतिशत कटौती चल रही है. गर्मी शुरु होते ही लोग पानी के लिए  परेशान हो रहे हैं. शिवसेना की पूर्व नगरसेविका राजुल पटेल ने भी कहा कि जोगेश्वरी और अंधेरी इलाकों में पानी आपूर्ति में बड़ी समस्या पैदा हो रही है. अभी यह हाल है तो गर्मी और बढ़ेगी तो लोगों का क्या हाल होगा.

Related Articles

Back to top button