मुंबई में चार पीढ़ियों से रह रहे उत्तर भारतीय मुंबईकर
बाबू आरएन सिंह गेस्ट हाउस के उद्घाटन पर बोले देवेंद्र फडणवीस

| आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आगामी मनपा चुनाव से पहले मुंबई में रह रहे उत्तर भारतीयों के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. फडणवीस ने कहा कि जिन उत्तर भारतीयों की तीन से चार पीढियां मुंबई में रह रही हैं वे सभी मुंबईकर हैं. (North Indian Mumbaikars) उत्तर भारतीयों ने महाराष्ट्र की संस्कृति को अपनाया है. फडणवीस ( devendra fadanvis) ने यहा बयान बांद्रा स्थित उत्तर भारतीय संघ की तरफ से नवनिर्मित बाबू आरएन सिंह गेस्ट हाउस ( babu r n singh gest house) के उद्घाटन के अवसर पर कही. बांद्रा उत्तर भारतीय भवन में कैंसर रोगियों और यात्रियों के लिए गेस्ट का निर्माण किया गया है. उत्तर भारतीय संघ में कैंसर मरीजों के लिए सुविधा मुंबई के टाटा कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए देश भर से आने वाले कैंसर मरीजों के परिजनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसलिए मरीजों के परिजनों के लिए की गई इस पहल से लोगों को राहत मिलेगी. एक नेता के रूप में अपने पिता को हुए कैंसर और उसके इलाज के अनुभव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने कई मरीजों के रिश्तेदारों के साथ-साथ सड़कों पर रहने वाले मरीजों को भी देखा है. मरीजों के परिजनों की जरूरतों और मांगों को ध्यान में रखते हुए बाबू आरएन सिंह गेस्ट हाउस में रहने और खाने की व्यवस्था की गई है. गेस्ट हाउस की पहल से यह व्यवस्था बेहद कम दर पर की गई है. फडणवीस ने कहा कि रोगियों की सेवा सबसे अच्छी सेवा है. उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह ने कहा, “बाबू आरएन सिंह गेस्ट हाउस “नो प्रॉफिट, नो लॉस” के आधार पर चलाया जाएगा. मुंबई के टाटा कैंसर अस्पताल में महाराष्ट्र और अन्य राज्यों खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में कैंसर के मरीज इलाज के लिए आते हैं. उन्हें और उनके परिवार को अस्पताल के बाहर सड़कों पर रहना पड़ रहा है. ऐसे रोगियों और उनके परिवारों के लिए, बाबू आर.एन. सिंह गेस्ट हाउस उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा देवदर्शन में आने वाले नागरिकों को भी गेस्ट हाउस उपलब्ध कराया जाएगा. गेस्ट हाउस सस्ती दरों पर उच्च गुणवत्ता वाला भोजन भी प्रदान करेगा. सभी को सुविधा मिलने तक चैन से नहीं बैठेंगे
|




