महाराष्ट्र में कलंक पर घमासान, उद्धव के खिलाफ भाजपा का राज्य भर में विरोध प्रदर्शन
नाले का कीचड़ खाने वाले महाराष्ट्र पर कलंक आशीष शेलार ने उद्धव ठाकरे पर बोला हमला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में कलंक पर घमासान मच गया है. प्रदेश की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. उद्धव ठाकरे ने देवेन्द्र फडणवीस को नागपुर का कलंक बताया था जिसके बाद राज्य की सियासत गरमा गई है. भाजपा ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ राज्य भर में जबरदस्त आंदोलन किया. माथाड़ी कामगारों ने उद्धव ठाकरे की तस्वीर को चप्पलों से पिटाई करते हुए वैचारिक दिवालखोरी बंद करने की मांग की. (Stigma rages in Maharashtra, BJP protests across the state against Uddhav Thackeray)
उद्धव ठाकरे द्वारा देवेन्द्र फडणवीस को नागपुर का “कलंक” बताने के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है. भाजपा नेता उद्धव ठाकरे पर हमलावर हैं. बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष एडवोकेट आशीष शेलार ने मंगलवार को ट्वीट कर उद्धव ठाकरे को कड़ा जवाब दिया है. शेलार ने एक ट्वीट में कहा कि जो लोग नाली का कीचड़ खाते हैं, कोविड में भ्रष्टाचार करते हैं वे सबसे बड़े “कलंकी” हैं.
जो लोग दूसरों के लिए जीते हैं वे कैसे कलंकित हो सकते हैं? शेलार ने यह सवाल उद्धव ठाकरे से पूछा. मुंबई मनपा में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे पर क्या कलंक लगा है, यह बताया गया है. अपने ट्वीट में एड. शेलार ने आरोप लगाया कि ‘दाग वे हैं जो नालों की गाद खाते हैं, कोविड में भी भ्रष्टाचार करते हैं.
शेलार कहते हैं, गरीबों के बच्चों का जो नोटबुक खाते हैं, पेंसिल में कटौती कर कमीशन खाते हैं, जो सड़क का डामर खाते हैं, जो केवल “मैं और मेरा परिवार” के नाम पर जीते हैं, उन्हें कलंक कहा जाता है. संक्षेप में कहें तो मुंबईकरों को लूटने वाले कलंकित हैं” इन शब्दों में शेलार ने उद्धव ठाकरे की तीव्र आलोचना की है.
नीतेश राणे ने भी बोला हमला
भाजपा नेता नीतेश राणे ने कहा कि आप बड़ी परंपरा की बात करते हैं, फडनवीस नहीं बल्कि आपका बेटा आदित्य (आदित्य ठाकरे) ठाकरे के नाम पर कलंक है.’ दिशा सालियान की हत्या कैसे हुई? दिशा सालियान अकेले इस विषय से नहीं डरतीं. 8 जून को बच्चों को पंचोली के जुहू स्थित घर में क्यों लाया गया? इसका जवाब आदित्य ठाकरे को देना चाहिए. बच्चों और आदित्य ठाकरे के बीच कैसा संबंध है ? किस एनजीओ के माध्यम से बच्चों को वहां लाया गया था? ऐसे सवालों की बौछार करते हुए बीजेपी विधायक नितेश राणे ने ठाकरे गुट के नेता उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
राणे ने पूछा कि जया जाधव को क्यों मारा
उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे के जेल जाने की आशंका से उद्धव ठाकरे कांप रहे हैं. उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे, प्रबोधनकार ठाकरे से लेकर राज ठाकरे ने ठाकरे परिवार का नाम रोशन किया लेकिन उद्धव बाप-बेटे ठाकरे परिवार के नाम को कलंकित कर रहे हैं. तुम्हारा बाल आर्थर रोड जेल जल्द जाएगा इसलिए घबराहट मची हुई है. कोविड में जितने लोगों की जांच हुई सभी ने आदित्य ठाकरे का नाम लिया है. यह उद्धव को पता है इसलिए घटिया स्तर की राजनीति कर रहे हैं. जया जाधव को क्यों मारा गया हमें सब मालूम है. जल्द ही इसका खुलासा करूंगा.




