Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईव्यापार
सीएनजी गैस के वैट में 10.5% की कमी
ऑटो, टैक्सी यात्रियों को मिलेगा फायदा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार (Deputy CM Ajit pawar) ने सीएनजी गैस पर लगने वाले वैट में 10.5% (Reduced 10.5Vat On CNG) की भारी कमी की है. सीएनजी पर 13.5% वैट लगता था जिसे घटा कर 3% कर दिया गया है. सीएनजी पर वैट कम होने से राज्य में सीएनजी वाहनों से चलने वाले ऑटो, टैक्सी के यात्रियों को किराए में फायदा मिलने वाला है. वित्त विभाग ने वैट में कम करने की अध्यादेश जारी कर दिया है.
उपमुख्यमंत्री तथा वित्तमंत्री अजित पवार ने विधानसभा अधिवेशन के बजट सत्र में सीएनजी में टैक्स कटौती करने की घोषणा की थी. इस निर्णय से राज्य में बढ़ते प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी. आध्यादेश के अनुसार सीएनजी ईंधन में कटौती किये जाने की यह दर 1 अप्रैल से लागू होगी. हालांकि सीएनजी वैट कम किये जाने के बाद ऑटो, टैक्सी के किराये में कितनी कमी आएगी इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है.




