Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईशिक्षा

अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी होस्टल का नाम राजश्री शाहू जी महाराज व गर्ल्स हॉस्टल का नाम दुर्गादेवी देशमुख के नाम पर रखा जाय- आशीष द्विवेदी

मुंबई विद्यापीठ में शाहू महाराज के नाम पर नहीं है कोई कक्ष

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई विद्यापीठ के अंतर्गत बनी 7 मंजिला अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी होस्टल इमारत (Mumbai Vidyapeeth Building Name Should be the Name of Rajeshri Shahu Maharaj and Durgadevi Deshmukh)व गर्ल्स हॉस्टल की इमारत को राजश्री शाहू जी महाराज अंतरराष्ट्रीय होस्टल व दुर्गादेवी देशमुख गर्ल्स हॉस्टल के नाम पर रखने की मांग स्टूडेंट्स एक्टिविस्ट आशीष द्विवेदी ने विद्यापीठ प्रशासन के समक्ष रखी है.

मुंबई विद्यापीठ में नवनिर्मित सात मंजिला इमारत

आशीष द्विवेदी का कहना है कि मुंबई विद्यापीठ के भीतर छत्रपति शाहू जी महाराज के नाम पर किसी भी इमारत का नामकरण नही किया गया है यह वर्ष शाहू जी महाराज की 100 वीं पुण्यतिथि है यदि अंतरराष्ट्रीय होस्टल को उनके नाम पर रखा जाता है तो यह उनके प्रति एक श्रद्धांजलि होगी. इसी तरह दुर्गादेवी देशमुख ने महिलाओं के अधिकार व शशक्तिकरण समानता के अधिकार को लेकर काफी कार्य किये हैं.

समाज के कई अवरोधों के बावजूद उन्होंने में 1930 MA और BA की पढ़ाई पूर्ण कर महिला शिक्षा के क्षेत्र में दुर्गादेवी ने अनेक कार्य किये हैं.अतः दोनों इमारतों को छत्रपति छात्रशाहू जी महाराज व दुर्गा देवी देशमुख नाम देना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

Related Articles

Back to top button