अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा ने मनाया होली मिलन समारोह
काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा(International Brahmanon Mahasabha Holi meet) केंद्रीय राजभाषा हिंदी विकास परिषद एवं महापंडित राहुल सांकृत्यायन फाउंडेशन के संयुक्त तत्त्वावधान में होली मिलन समारोह एवं काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी की अध्यक्षता कविवर श्रीराम सिंह ने की. उन्होंने अपनी कविताओं से समा बांध दिया. मुख्य अतिथि रमेश दुबे जी ने भगवान परशुराम के मंदिर के लिए एवं संस्था के लिए जगह उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. विशेष अतिथि वेदमूर्ति गोरक्षनाथ पैठणकर ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए संस्कार विद्यालय, वेदविद्यालय की आवश्यकता पर बल दिया तथा महासभा को भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया. आर. के. सर ने जगह देकर समारोह को सफल बनाया होली मिलन समारोह डॉ. भगवान तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था .
कार्यक्रम के प्रारंभ में आचार्य वीरेंद्र त्रिपाठी ने अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलितकर सरस्वती वंदना से शुरुआत हुई. डॉ. भगवान तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में तीनों संस्थाओं के उद्देश्य पर प्रकाश डाला तथा समसामयिक तरोताजा रचना से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
आमंत्रित कवियों में मनोज द्विवेदी, जवाहरलाल निर्झर, मुन्ना पाण्डेय, अमर दुबे, अनिल तिवारी कड़क, रामव्यास उपाध्याय, श्रीराम सिंह, अजय शुक्ला एवं अन्य कवियों ने होली से संबंधित रचनाओं से समारोह में चार चांद लगाया. समारोह को सफल बनाने में पत्रकार राकेशमणि त्रिपाठी, हरिकृष्ण जी, शिवनारायण यादव के साथ संस्था के पदाधिकारियों ने सशक्त योगदान दिया. समारोह का संचालन आचार्य रामव्यास उपाध्याय ने किया तथा आभार मानते हुए डॉ. परमिंदर पाण्डेय ने अतिथियों एवं रचनाकारों श्रोताओं की मुक्तकण्ठ से प्रशंसा की. संस्था के महामंत्री डॉ. अरुण कुमार मिश्र को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक एड. विवेक त्रिपाठी, आशुतोष शुक्ल पत्रकार राकेशमणि त्रिपाठी, डॉ. अवनीश सिंह ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया.