Breaking Newsमुंबई

आगामी रविवार को 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है तापमान, अभी से मिलने लगे संकेत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. इस सप्ताह के आखिर में एक बार फिर तापमान में भारी वृद्धि होने के संकेत भारतीय मौसम विभाग ने दिया है. मुंबई आईएमडी के अनुसार सोमवार 24 अप्रैल से तापमान धीरे धीरे बढ़ेगा और रविवार तक 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. आईएमडी ने दोपहर 12 बजे से शाम 4.0 बजे तक संभाल कर रहने की चेतावनी दी है. (Temperature may reach 40 degree Celsius on coming Sunday, indications are already visible)

आईएमडी मुंबई के उप महानिदेशक सुनील कांबले ने कहा कि मुंबई का सामान्य तापमान 33 डिग्री सेल्सियस माना जाता है. मुंबई के तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि पर हीटवेव घोषित किया जाता है.  16 अप्रैल को मुंबई का तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था जो 14 साल का रिकॉर्ड टूट गया था. इस सप्ताह के आखिर में पारा उससे भी अधिक रहने वाला है. खासकर रविवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.

 कांबले ने कहा कि आईएमडी हीट वेव जारी करने से पहले 30 साल का डेटा का अध्ययन करता है. इस दौरान तापमान में होने वाले बदलाव का अध्ययन करने के बाद हीटवेव चेतावनी जारी की जाती है.

मुंबई में दो वेदर रडार हैं जो 500 किमी तक मौसम की जानकारी जुटाते हैं. हिल एरिया, समुद्र के किनारे तटीय क्षेत्र और मैदानी क्षेत्र के लिए अलग फोरकास्ट का डेटा जुटाने के बाद ही मौसम विभाग चेतावनी जारी करता है.

अधिकारी ने बताया कि जिस क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया जाता है इसका मतलब वहां मौसम में कुछ बदलाव होने वाला है.ऑरेंज अलर्ट के लिए वहां निश्चित रूप से बदलाव होगा. इसी तरह मौसम में गंभीर बदलाव होने पर रेड अलर्ट जारी किया जाता है.  सुनील कांबले ने कहा कि मौसम की जानकारी जुटाने के लिए 15 किमी उपर गुब्बारे छोड़े जाते हैं. ऐसा दिन भर में चार बार किया जाता है. बलून, सेटेलाइट, वेदर रडार से प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद आखिर में चेतावनी दी जाती है.

Related Articles

Back to top button