Breaking Newsक्राइममहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई,ठाणे, पुणे से ISIS के चार संदिग्ध गिरफ्तार, एनआईए के छापे में आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मुंबई, ठाणे, पुणे से आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े चार संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में कुछ महत्वपूर्ण आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं. पकड़े गए इन चारों की गहनता से जांच की जा रही है. चारों की पहचान ताबिश नासिर सिद्दीकी, जुबैर नूर मोहम्मद शेख उर्फ ​​अबू नुसेवा, शरजील शेख और जुल्फिकार अली बडोदावाला के रूप में की गई है. इनमें ताबिश को मुंबई से, जुबेर को पुणे से और शरजील और जुल्फिकार को ठाणे के पडघा से हिरासत में लिया गया है.

एनआईए अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि मुंबई के साथ ठाणे और पुणे में कुछ संदिग्ध आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के साथ काम कर रहे हैं. इसी मामले में बाद में पांच जगहों पर छापेमारी की गई. इसमें अधिकारियों को बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, आईएसआईएस से जुड़े कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले. दस्तावेज़ से पता चला कि संबंधित आरोपी आईएसआईएस के संपर्क में थे, अपने भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कमजोर युवाओं को उकसाकर भारत विरोधी उत्तेजना पैदा कर रहे थे. इसलिए इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित अधिकारियों ने गुप्त रूप से जानकारी जुटा कर उनकी तलाश शुरू की थी.

हथियार बनाने का दिया प्रशिक्षण
गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तानी गुर्गों के संपर्क में रहकर पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और यमनी नागरिकों को आईएसआईएस से जोड़ने के लिए देश में स्लिपर सेल बनाने की योजना बना रहे थे. ये सभी इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए एक दूसरे के संपर्क में थे. ग़ज़वा-ए-हिंद ने इसके लिए कई मीडिया समूह बनाए थे और इन समूहों की मदद से मुस्लिम युवाओं को शामिल किया था. ये सभी भारत में संगठन का प्रचार-प्रसार कर पाकिस्तान के आकाओं के संपर्क में रहकर उनके आदेशानुसार काम कर रहे थे. उनकी योजना देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा और संप्रभुता को कमजोर करने की थी.

एनआईए ने यह भी खुलासा किया कि ये चारों आईएसआईएस की साजिश के तहत स्लिपर सेल बनाकर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की तैयारी कर रहे थे. इन चारों ने कुछ मुस्लिम युवकों को आईईडी और हथियार बनाने का प्रशिक्षण दिया था. इन चारों से फिलहाल एनआईए गहन जांच कर रही है और इस जांच से कई चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button